21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट्रेस याशिका आनंद का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त, कार एक्सीडेंट में हो गई थी दोस्त की मौत

Yashika Aannand License Confiscated: तमिल अभिनेत्री याशिका आनंद (Yashika Aannand) का शनिवार को चेन्नई के महाबलीपुरम के ईस्ट कोस्ट रोड पर एक्सीडेंट हो गया था. टाइम्स नाउ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस का ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Yashika Aannand License Confiscated : तमिल अभिनेत्री याशिका आनंद (Yashika Aannand) का शनिवार को चेन्नई के महाबलीपुरम के ईस्ट कोस्ट रोड पर एक्सीडेंट हो गया था. टाइम्स नाउ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस का ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने जब्त कर लिया है. उस पर आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक्सीडेंट तब हुआ जब वो अपनी कार का नियंत्रण खो बैठीं और कार रेलिंग से जा टकराई. बाद में कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिससे गाड़ी में उनकी दोस्त की मौत हो गई.

मृतका की पहचान 28 वर्षीया वल्लीचट्टी भवानी के रूप में हुई है, जो ब्रिटेन की एक फर्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थीं. वल्लीचट्टी, जो हैदराबाद की मूल निवासी थी, अपने दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए चेन्नई गई थी, रविवार रात को वापस यूके के लिए उड़ान भरने वाली थी. अभिनेत्री और मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलावा, दुर्घटना के समय उनके साथ दो लोग यात्रा कर रहे थे. अब एक्ट्रेस के साथ इन दोनों का भी अडयार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है क्योंकि उसके पैर और कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया है. पुलिस ने पुष्टि की है कि दुर्घटना के समय अभिनेत्री शराब के नशे में नहीं थी, लेकिन उन्हें संदेह है कि अभिनेत्री अपनी एसयूवी कार को तेज गति से चला रही थी, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई.

याशिका ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस अधिकारी अभिनेत्री के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. उनेके खिलाफ आईपीसी 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: Shilpa Shetty सुपर डांसर चैप्टर 4 में नहीं करेंगी वापसी? करिश्मा कपूर के बाद इस कपल की इंट्री तय

बता दें कि याशिका तमिल फिल्मों में काम करती है. वो अबतक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. इसके अलवा वो कमल हासन द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 3 तमिल सीरीज में दिखी थी. याशिका का जन्म दिल्ली में हुआ और उसके बाद वो चेन्नई में बस गई. याशिका पंजाबी परिवार से आती है. एक्ट्रेस ने 2016 में फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru से फिल्मों में इंट्री की थी. याशिका इन फिल्मों Kavalai Vendam, NOTA और Dhuruvangal Pathinaaru में काम कर चुकी है. वो आनेवाली फिल्म राजा भीमा, इवान थान उथमन, कदमैयै सेई में दिखाई देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें