32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मौसमी चटर्जी की बेटी के निधन के बाद दामाद ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- चेहरा तक नहीं देखा

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का बीते गुरुवार निधन हो गया था.बताया जा रहा है कि पायल जुवेनाइल डायबिटीज से पीड़ित थीं. साल 2017 से ही उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि साल 2010 में मौसमी ने पायल की शादी बिजनेसमैन डिकी सिन्‍हा से करायी थी. बीते साल […]

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का बीते गुरुवार निधन हो गया था.बताया जा रहा है कि पायल जुवेनाइल डायबिटीज से पीड़ित थीं. साल 2017 से ही उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि साल 2010 में मौसमी ने पायल की शादी बिजनेसमैन डिकी सिन्‍हा से करायी थी.

बीते साल नवंबर में अभिनेत्री ने अपने दामाद पर बेटी का ध्‍यान नहीं रखने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने डिकी सिन्‍हा पर केस भी कर दिया था. अब पायल के निधन के बाद डिकी सिन्‍हा ने अपना पक्ष रखा है.

स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में मौसमी चटर्जी के दामाद ने कहा,’ मुझे मेरी पत्‍नी से कोई प्रॉब्‍लम नहीं थी. मेरी पत्‍नी आखिरी सांस तक मेरे साथ थी. मुझपर लापरवाही का इल्‍जाम़ लगाकर केस किया गया था वह केस भी मैंने जीत लिया था. मौसमी चटर्जी ने मेरी पत्‍नी पायल की मौत के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा. वो अंतिम संस्‍कार तक में शामिल नहीं हुईं. पायल के पिता और उसकी बहन मेघना अंतिम संस्‍कार में जरूर आये थे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ ऐसा नहीं होना चाहिये था. उन्‍होंने पायल की बीमारी को एक मुद्दा बना दिया था. जबकि पायल की देखभाल को लेकर कुछ सेलीब्रिटीज ने मेरी प्रशंसा भी की थी. मौसमी चटर्जी की तरफ से ही लड़ाई शुरू हुई‍ थी जिसने सार्वजनिक रूप ले लिया था.

डिकी ने बताया,’ पायल लगभग ढाई साल से कोमा में थी, लेकिन फिर उसकी हालात सुधरने लगी थी. हालांकि बाद में, उसकी नेफ्रो प्रणाली ने कई जटिलताओं को जन्म दिया. इस पूरी बीमारी के दौरान, उसका दो बार ऑपरेशन किया गया और एक बार मस्तिष्क की सर्जरी भी की गई थी.’

उन्‍होंने कहा,’ पिछले 2 महीने से पायल अस्‍पताल में भर्ती थे लेकिन मौसमी सिर्फ 5-5 मिनट के लिए सिर्फ 5 बार ही अस्‍पताल आईं. मेरे पास रिकॉर्डिंग है. मैंने कभी भी उन्‍हें पायल से मिलने के लिए मना नहीं किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें