18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : क्‍या सलमान खान ने सरेआम कर दी अनूप जलोटा की बेइज्‍जती? अपने डॉगी से कर दी तुलना

सलमान खान ने हाल ही में अपने पालतू डॉगी के निधन की जानकारी दी थी. इस दौरान सलमान बहुत इमोशनल हो गये थे. खबर के मुताबिक यह डॉगी ‘नेपोलिटन मास्टिफ’ ब्रीड का था और सलमान के बेहद करीब था. ‘बिग बॉस 12’ के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने शो के कंटेस्‍टेंट्स को इस […]

सलमान खान ने हाल ही में अपने पालतू डॉगी के निधन की जानकारी दी थी. इस दौरान सलमान बहुत इमोशनल हो गये थे. खबर के मुताबिक यह डॉगी ‘नेपोलिटन मास्टिफ’ ब्रीड का था और सलमान के बेहद करीब था. ‘बिग बॉस 12’ के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने शो के कंटेस्‍टेंट्स को इस डॉगी के चले जाने की जानकारी दी. लेकिन बातों-बातों में सलमान कुछ ऐसे कह गयेजिससे अनूप जलोटा और उनके फैंस को बुरा लग सकता है. उन्‍होंने अपने डॉगी की तुलना अनूप जलोटा, जसलीन मथारू और दीपक ठाकुर की गायकी से की डाली.

सलमान खान ने कंटेस्‍टेंट से कहा,’ परसों मैंने किसी अपने को खो दिया. मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर वो आज जिंदा होती तो जसलीन, अनूप जी और दीपकी से बेहतर सिंगर होती. सौ फीसदी वो किसी सिगिंग शो में हिस्‍सा लेती.’

https://www.instagram.com/p/BpOsLfjlJno/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

इसके बाद सलमान बिग बॉस कंटेस्‍टेंट्स को डॉगी का गुनगुनाते हुए एक वीडियो दिखाते है. इस वीडियो को देखकर कई कंटेस्‍टेंट्स की आंखें भर आती है. वीडियो खत्‍म होने के बाद सलमान जसलीन से पूछते हैं कि क्‍या ये आपसे बेहतर गाती है. इसके जवाब में जसलीन कहती हैं, बिल्‍कुल मुझसे बहुत अच्‍छा गाती हैं और बहुत क्‍यूट भी हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिये पूरा VIDEO

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान अपने चहेते डॉगी के जाने के बेहद दुखी हैं लेकिन उसकी आवाज की तुलना अनूप जलोटा से करना ठीक नहीं है. आज भी लोग उनकी गायकी के दीवाने हैं. ‘ऐसी लागी लगन’ जैसे कई चर्चित भजन उन्‍होंने गाये हैं. साल 2012 में उन्‍हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया जा चुका है. उन्‍हें भजन सम्राट की उपाधि भी मिल चुकी है.

अनूप जलोटा ने ‘बिग बॉस 12’ में जसलीन मथारू के साथ इंट्री की है. अनूप जलोटा की उम्र 65 साल है और जसलीन की उम्र 28 है. दोनों की उम्र में 37 साल का अंतर है. दोनों ने बिग बॉस के मंच पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें