11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 12: जसलीन करती रहीं गुजारिश लेकिन नहीं माने अनूप जलोटा, तोड़ दिया रिश्‍ता, VIDEO

बिग बॉस 12 में कुर्बानी का दौर शुरू हो गया है. नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्‍टेंट एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं. मंगलवार को कुर्बानी टास्‍क का दूसरा दिन था. दूसरे दिन करणवीर बोहरा, दीपक की जोड़ीदार उर्वशी का किडनैप कर लेते हैं और उन्‍हें छुड़ाने के लिए दीपक से कड़ी मांग रखते […]

बिग बॉस 12 में कुर्बानी का दौर शुरू हो गया है. नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्‍टेंट एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं. मंगलवार को कुर्बानी टास्‍क का दूसरा दिन था. दूसरे दिन करणवीर बोहरा, दीपक की जोड़ीदार उर्वशी का किडनैप कर लेते हैं और उन्‍हें छुड़ाने के लिए दीपक से कड़ी मांग रखते हैं. करण उर्वशी के बदले दीपक से उनके बाल मांग लेते हैं जिसे पूरा करते हुए दीपक अपने बाल मुंडवा लेते हैं और उर्वशी को करण के चंगुल से छुड़ा लेते हैं. जिसके बाद करण नॉमिनेट हो जाते हैं. लेकिन इस बीच घरवालों को एक बड़ा झटका लगता है.

सुबह खाने की टेबल पर अनूप जलोटा सब के सामने यह फैसला सुनाते हैं कि वो जसलीन के साथ अपनी जोड़ी तोड़ रहे हैं और इस रिश्‍ते को भी खत्‍म कर रहे हैं. वे कहते हैं कि उन्‍हें बहुत दुख पहुंचा है कि जसलीन ने उनके लिए कपड़े नहीं त्‍यागे.

दरअसल बिग बॉस ने सोमवार को नॉमिनेशन टास्‍क में सबसे पहले दीपिका और अनूप जसलीन की जोड़ी को चुना. दीपिका ने अनूप जलोटा को किडनैप किया और उन्‍हें छुड़वाने के लिए जसलीन से एक बड़ी मांग कर दी. लेकिन जसलीन ने दीपिका की मांग पूरी करने से इंकार कर दिया. अनूप को जसलीन के इस रवैये से झटका लगता है और उनके साथ जोड़ी तोड़ने का फैसला करते हैं.

श्रीसंत उन्‍हें कहते हैं कि ए‍क टास्‍क की वजह से तीन साल पुराना रिश्‍ता नहीं तोड़ा जा सकता. इसपर अनूप कहते हैं कि ऐसे समय में ही असलियत का पता चलता है. रोमिल भी उन्‍हें मनाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं हैं कि वे जसलीन को साथ लेकर आगे बढ़ें. अनूप को छुड़ाने के लिए किडनैपर की मांग थी कि वे अपने बाल काटे, सारा मेकअप और सारे कपड़े डिस्‍ट्राय करे, लेकिन जसलीन ने ऐसा करने से मना कर दिया.

टास्‍क में दूसरे दिन श्रीसंत किडनैपर बने और उन्‍होंने खान सिस्‍टर्स में से एक सबा को किडनैप कर लिया. उन्‍होंने भी सबा को छुड़ाने के लिए सोमी को बॉयकट होने के लिए कहा और सारे कपड़े फेंकने को कहा. जिसमें सोमी कपड़ों के लिए तो आराम से मान गईं लेकिन बाल कटवाने की मांग पर रो पड़ी. हालांकि श्रीसंत ने नरम पड़ते हुए एक इंच की बाल काटने की फरमाइश की. जिसे सोमी ने पूरा करते हुए सबा को छुड़ा लिया. श्रीसंत इस टास्‍क में नॉमिनेशन के शिकार हो गये.

वहीं इस टास्‍क के दौरान शिवाशीष को झगड़ा बढ़ गया. हालांकि सौरभ शिवाशीष को समझाते नजर आये. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि घरवालों के बीच भड़की ये आग किस हिस्‍से में फैलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें