Firozabad Sirsaganj Seat Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की एक विधानसभा सीट सिरसागंज है. इस विधानसभा क्षेत्र का बहुत बड़ा इलाका ग्रामीण है. सिरसागंज में किसान और मजदूर की अधिकता है. यहां आलू और गेहूं की खेती मुख्य रूप से होती है. सिरसागंज विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. वहीं, 10 मार्च को रिजल्ट निकलेंगे.
सिरसागंज विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. 2012 के चुनाव में पहली बार सिरसागंज सीट पर चुनाव हुआ. इस विधानसभा सीट से 2012 के चुनाव में सपा को जीत मिली. सपा के हरिओम यादव ने पार्टी को जीत दिलाई थी. 2012 में भी सपा के हरिओम यादव ने जीत दर्ज की थी.
सिरसागंज का सियासी इतिहास
2017- हरिओम यादव- सपा
2012- हरिओम यादव- सपा
सिरसागंज के मौजूदा विधायक
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के हरिओम यादव ने सिरसागंज से जीत हासिल की थी.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
यादव- 1.20 लाख
ठाकुर- 55 हजार
लोधी- 29 हजार
जाटव- 27 हजार
बघेल- 25 हजार
सिरसागंज सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 3,19,681
पुरुष- 1,72,170
महिला- 1,47,495
अन्य- 16
सिरसागंज की जनता के मुद्दे
आलू प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाने की मांग अधूरी है.
किसानों को फसल बेचने में सरकारी मदद नहीं.