1. home Hindi News
  2. election
  3. gujarat assembly elections

अन्य खबरें

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को होगी जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 5 दिसंबर को होना है. चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आयेगा. गुजरात विधानसभा का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस राज्य से भाजपा की प्रतिष्ठा जुड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह गृह राज्य है. नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे हैं और उनका गुजरात मॉडल काफी चर्चित भी रहा है. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 में समाप्त हो रहा है.
गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी. उस वक्त विजय रुपाणी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन उन्होंने 2021 में इस्तीफा दे दिया था और भूपेंद्र पटेल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. अभी यहां भाजपा को 112 सीटें हासिल हैं. गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए पांच नवंबर को अधिसूचना जारी हुई. 14 नवंबर तक नामांकन किया गया. 15 नवंबर तक मतपत्रों की जांच होनी थी. 17 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. जबकि एक दिसंबर को मतदान होगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई है. नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है. 18 नवंबर तक मतपत्रों की जांच होगी. 21 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे और पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होना है. हालांकि आम आदमी पार्टी के द्वारा चुनाव लड़ने का फैसला लेने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है. गुजरात में आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां लगातार जा रहे हैं और पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.