SPG Commando Salary in Hindi: एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप देश की सबसे खास सुरक्षा फोर्स मानी जाती है. एसपीजी कमांडो को प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है. ये कमांडो बेहद मजबूत, प्रशिक्षित और भरोसेमंद होते हैं. अगर आप भी एसपीजी कमांडो बनना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि इसमें कैसे शामिल हो सकते हैं, इनकी ट्रेनिंग कैसी होती है और इन्हें कितनी सैलरी (SPG Commando Salary) मिलती है.
एसपीजी कमांडो की सैलरी कितनी होती है? (SPG Commando Salary)
रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) भारत की सबसे खास सुरक्षा फोर्स है. इसका गठन 1985 में हुआ था ताकि प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार की सुरक्षा की जा सके. एसपीजी कमांडो की सैलरी उनके पद और अनुभव पर निर्भर करती है. इनकी प्रतिमाह सैलरी लगभग 84,000 से 2,40,000 रुपये तक हो सकती है. इसके साथ ही इन्हें कई खास भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं. जो कमांडो ऑपरेशनल ड्यूटी पर होते हैं तो उन्हें हर वर्ष लगभग 27,000 रुपये ड्रेस भत्ता के रूप में मिलता है जबकि नॉन-ऑपरेशनल ड्यूटी वालों को लगभग 22,000 सालाना ड्रेस भत्ते के रूप में दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly Salary: ICC में बड़ी जिम्मेदारी वाले ‘दादा’ को मिलती है इतनी सैलरी…पढ़ाई भी रही शानदार
एसपीजी कमांडो की भर्ती कैसे होती है? (SPG Commando Salary in Hindi)
एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में सीधी भर्ती नहीं होती. इसमें केवल उन्हीं जवानों को शामिल किया जाता है जो पहले से ही किसी खास सुरक्षा बल जैसे- आईपीएस, सीआईएसएफ, बीएसएफ या सीआरपीएफ में काम कर रहे होते हैं. उनका चयन सेवा रिकॉर्ड, फिटनेस और अनुभव के आधार पर किया जाता है. हर साल एसपीजी की टीम बदली जाती है. कोई भी कमांडो एक साल से ज्यादा एसपीजी में नहीं रह सकता. कार्यकाल पूरा होने के बाद जवानों को उनकी पुरानी यूनिट में वापस भेज दिया जाता है और गृह मंत्रालय नई भर्ती के लिए लिस्ट भेजता है. जो जवान एसपीजी में चुने जाते हैं तो उन्हें पहले से ही खास ट्रेनिंग और अनुभव होता है.
यह भी पढ़ें- Donald Trump Education: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं? ऐसा है व्हाइट हाउस तक का सफर