21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SEBI Grade A Recruitment 2025: सेबी में नौकरी का मौका, महीने की Salary 1.84 लाख तक, आवेदन इस दिन से

SEBI Grade A Recruitment 2025: अगर आप वित्तीय क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह मौका मिस मत करें. उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को महीने की 1.84 लाख तक की सैलरी मिलेगी. जल्दी करें और SEBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करें.

SEBI Grade A Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो SEBI Grade A भर्ती आपके लिए बड़ा अवसर है. Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने 110 Grade A Assistant Manager पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sebi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आप SEBI Grade A Recruitment 2025 की डिटेल देखें और अपने सपनों को उड़ान दें.

SEBI Grade A Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती में कुल 110 पद हैं और उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों को आयु में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. यहां पोस्ट वाइज वैकेंसी की जानकारी इस प्रकार है-

  • General Stream: 56
  • Legal Stream: 20
  • Information Technology Stream: 22
  • Research Stream: 4
  • Official Language Stream: 3
  • Engineering (Electrical): 2
  • Engineering (Civil): 3

SEBI Grade A Recruitment 2025: आवेदन शुल्क और योग्यता क्या है?

Unreserved/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000+18 प्रतिशत GST है. SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 100+18 प्रतिशत GST रहेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए और SEBI द्वारा निर्धारित आयु मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें- APJ Abdul Kalam: भारत रत्न कलाम…अखबार बेचने से राष्ट्रपति भवन तक, ‘सपना देखना’ सिखाती हैं ‘मिसाइलमैन’ की ये 5 बातें

SEBI क्या है?

SEBI भारत में स्टॉक मार्केट (शेयर बाजार) को नियंत्रित और विनियमित करने वाली मुख्य संस्था है. यह निवेशकों के हितों की रक्षा करती है और बाजार को सही तरीके से चलाने के लिए नियम बनाती है.

SEBI का मुख्यालय कहां स्थित है?

SEBI का मुख्यालय मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex) में स्थित है. इसके अलावा, इसके क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली (उत्तरी), कोलकाता (पूर्वी), चेन्नई (दक्षिणी), और अहमदाबाद (पश्चिमी) में भी हैं.

शुरुआत में SEBI की क्या स्थिति थी?

शुरुआत में SEBI एक गैर-सांविधिक (non-statutory) संस्था थी, यानी इसके पास कोई विधायी शक्तियां नहीं थीं. बाद में, इसे वैधानिक शक्तियां प्रदान की गईं.

SEBI Grade A Recruitment 2025: प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग क्या है?

SEBI SC, ST, OBC-NCL और PwBD उम्मीदवारों के लिए मुफ्त ऑनलाइन प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग प्रदान करता है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में अपनी ट्रेनिंग की आवश्यकता दर्ज कर सकते हैं. यह प्रशिक्षण परीक्षा पैटर्न समझने और बेहतर तैयारी के लिए बेहद मददगार है.

SEBI Grade A Exam Pattern क्या है?

चरण 1 (Phase 1): ऑनलाइन परीक्षा जिसमें General Awareness, English, Quantitative Aptitude और Reasoning शामिल हैं. गलत उत्तर पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग है.
चरण 2 (Phase 2): Phase 1 क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए सेकंड राउंड.
चरण 3: इंटरव्यू.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel