GAIL Registration: गेल गैस लिमिटेड ने सीनियर एसोसिएट और जूनियर एसोसिएट के 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार gailgas.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होने वाली थी, हालांकि, तकनीकी कारणों से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा 17 मार्च को उपलब्ध कराई जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है.
रिक्ति विवरण (Vacancy Details)
सीनियर एसोसिएट (तकनीकी): 72 पद
सीनियर एसोसिएट (अग्नि एवं सुरक्षा): 12 पद
सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग): 6 पद
सीनियर एसोसिएट (वित्त और लेखा): 6 पद
सीनियर एसोसिएट (कंपनी सचिव): 2 पद
सीनियर एसोसिएट (मानव संसाधन): 6 पद
जूनियर एसोसिएट : 16 पद
आवेदन शुल्क (Applictaion fee) : सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को ₹100 के गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailgas.com (https://gailgas.com/careers/careers-in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.