15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के पब्लिक स्कूलों में नामांकन के लिए मिलने लगे फॉर्म, अभिभावकों की भाग-दौड़ शुरू

धनबाद के पब्लिक स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों की भाग-दौड़ शुरू हो गयी है. ऐसे अभिभावक स्कूलों के साथ अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए नगर निगम और प्रखंड कार्यालय के भी चक्कर लगा रहे हैं.

Dhanbad News: धनबाद के पब्लिक स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों की भाग-दौड़ शुरू हो गयी है. ऐसे अभिभावक स्कूलों के साथ अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए नगर निगम और प्रखंड कार्यालय के भी चक्कर लगा रहे हैं. धनबाद नगर निगम व सभी अंचलों में जन्म प्रमाणपत्र के लिए अभी रोज औसतन 110-125 आवेदन आ रहे हैं. वहीं पंचायत क्षेत्रों में भी अभिभावक प्रखंड व पंचायत कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. शहर से सटे पंचायत कार्यालयों सबसे अधिक अभिभावक पहुंच रहे हैं. दामोदरपुर और पुटकी पंचायत कार्यालय में रोज औसतन आठ-दस लोग आ रहे हैं.

28 से भरें जायेंगे डीएवी कोयला नगर में फॉर्म

डीएवी कोयला नगर में केजी वन में नामांकन के लिए 28 नवंबर से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे. यहां आवेदन की अंतिम तिथि चार दिसंबर होगी. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में दिसंबर माह में केजी वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे. द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी में 20 नवंबर से नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगेंगे. क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में एक दिसंबर से आवेदन फॉर्म मिलेंगे.

Also Read: राज्यपाल रमेश बैस का स्थापना दिवस समारोह में न होना बना चर्चा का विषय, जानें क्यों हुई ऐसी स्थिति उत्पन्न
आवेदन में बच्चों का जन्म घर में बता रहे अभिभावक

जन्म प्रमाणपत्र के लिए मिल रहे आवेदनों में अभिभावक अपने बच्चों का जन्मस्थान अस्पताल की जगह घर में होना बता रहे हैं. ज्ञात हो कि अधिकतर पब्लिक स्कूलों में केजी वन या नर्सरी में नामांकन की उम्र सीमा 3.5 से 4.5 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि कार्मेल समेत कुछ स्कूलों में उम्र सीमा तीन से चार वर्ष है. कुछ अभिभावक बता रहे हैं इस उम्र सीमा से बाहर के आवेदनों को स्कूल खारिज कर दे रहे हैं. इसे ध्यान में रख अभिभावक बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवा रहे हैं.

आज से इन स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन शुरू

दिल्ली पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मंगलवार से मिलने लगे हैं. यहां आवदेन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. वहीं डी-नोबिली सीएमआरआइ में केजी वन में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यहां 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच में केजी वन में नामांकन के लिए मंगलवार से फॉर्म मिल रहे हैं. सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए स्कूल काउंटर से फॉर्म मिल रहे हैं.

डीएम पब्लिक स्कूल परसिया में आज से नामांकन फॉर्म मिलेगा

पुटकी के परसिया स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में सत्र 2023-24 के लिए प्ले ग्रुप से नौंवी कक्षा तक के लिए नामांकन फार्म 16 नवंबर से मिलेगा. विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोचन पांडेय ने बताया : फार्म विद्यालय के काउंटर से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 8.00 से दोपहर ढाई बजे तक प्राप्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel