35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अगले 2 साल तक कोहली सेना को सांस लेने की भी फुर्सत नहीं, BCCI ने जारी किया नॉन स्टॉप क्रिकेट शेड्यूल

Team India Non Stop Cricket, team india upcoming matches, BCCI schedule कोरोना महामारी के कारण करीब 6 महीने से अधिक समय तक घर में आराम करने के लिए मजबूर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अगले दो साल तक नॉन स्टॉप क्रिकेट खोलना होगा. खिलाड़ियों को आराम करने का मौका भी नहीं मिल पाएगा. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सबसे व्यस्ततम कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है.

कोरोना महामारी के कारण करीब 6 महीने से अधिक समय तक घर में आराम करने के लिए मजबूर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अगले दो साल तक नॉन स्टॉप क्रिकेट खोलना होगा. खिलाड़ियों को आराम करने का मौका भी नहीं मिल पाएगा. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सबसे व्यस्ततम कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है.

बीसीसीआई ने जो कार्यक्रम जारी किया है, उसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले विश्वकम 2022 तक जारी रहेगा. 2021 से 2023 तक तीन अलग-अलग वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इस तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया को 2023 तक आराम नहीं मिलने वाला है. मालूम हो कोरोना के कारण पिछले साल कई टूर्नामेंट और सीरीज रद्द हुए. टी20 वर्ल्ड कप पर नहीं खेला जा सका.

इधर नॉन स्टॉप क्रिकेट को देखते हुए हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए ब्रेक मांगा है. मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग के बाद थकान से उबरने के लिये दो हफ्ते का ब्रेक जरूर मिलना चाहिए क्योंकि बायो-बबल में रहना ‘मानसिक रूप से काफी थकाऊ’ है.

Also Read: IND vs ENG Test: छक्का जड़कर जो रूट ने पूरा किया अपना दोहरा शतक, बने दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज

पिछले साल सितंबर से ब्रेक नहीं लिया टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने

भारतीय खिलाड़ियों ने सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के बाद से ब्रेक नहीं लिया है. आईपीएल के बाद टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चली गयी जिसमें उसने चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अंतिम स्थान दाव पर लगा है और भारतीय टीम इस समय द्विपक्षीय शृंखला के लिये इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है जिसमें चार टेस्ट, पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे शामिल हैं.

इस प्रकार है टीम इंडिया का अगले दो साल का शेड्यूल

  • अप्रैल से मई 2021 – आईपीएल 2021

  • जून से जुलाई 2021 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

  • भारत बनाम श्रीलंका सीरीज – (3 वनडे और 5 टी20)

  • एशिया कप

  • जुलाई 2021 – भारत बनाम जिंब्बावे (3 वनडे)

  • जुलाई से सितंबर 2021 – भारत बनाम इंग्लैंड (5 टेस्ट)

  • अक्टूबर 2021 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे, 5 टी20)

  • अक्टूबर से नवंबर 2021 – आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

  • नवंबर से दिसंबर 2021 – भारत बनाम न्यूजीलैंड (2 टेस्ट, 3 टी20)

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 3 टेस्ट, 3 टी20

  • जनवरी से मार्च 2022 – भारत बनाम वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी20)

  • भारत बनाम श्रीलंका – 3 टेस्ट, 3 टी20

  • अप्रैल से मई 2022 – इंडियन प्रीमियर लीग

  • जुलाई से अगस्त 2022 – भारत बनाम इंग्लैंड 3 वनडे, 3 टी20

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज – 3 वनडे, 3 टी20

  • सितंबर 2022 – एशिया कप

  • अक्टूबर से नवंबर 2022 – आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप

  • नवंबर से दिसंबर 2022 – भारत बनाम बांग्लादेश – 2 टेस्ट, 3 टी20

  • भारत बनाम श्रीलंका – 5 वनडे

  • जनवरी 2021 – भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 वनडे, 3 टी20

  • फरवरी से मार्च 2023 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें