31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लखनऊ, वाराणसी के लिए मोतिहारी से खुलेंगी आधुनिक बसें, यात्रियों के लिए होगा आठ लाख का बीमा

Bihar News: सरकार के नीति के तहत अब मोतिहारी प्रतिष्ठान से गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और रांची के लिए एसी व सेमी डिलक्स बसों का परिचालन होगा. जिसका प्रस्तावित समय, किराया आदि का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है.

मोतिहारी. सरकार की नयी नीति के तहत एक जिले को दूसरे जिले व राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों से जोड़ने के लिए चलाये जाने वाले यात्री बसों में मोतिहारी परिवहन डिपो को भी आधा दर्जन से अधिक आधुनिक बसें मिलेंगी. फिलहाल 49 गाड़ी का परिचालन हो रहा है, जिसमें पटना के लिए 11 बसें चल रही हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या में और वृद्धि होगी. सरकार के नीति के तहत अब मोतिहारी प्रतिष्ठान से गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और रांची के लिए एसी व सेमी डिलक्स बसों का परिचालन होगा. जिसका प्रस्तावित समय, किराया आदि का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के साथ परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

मोतिहारी से अब सीधे काठमांडू भी जा सकेंगे यात्री

अभी पटना वाया मोतिहारी-काठमांडू बस चल रही है, जो इस माह के अंत तक मोतिहारी से सीधे काठमांडू जायेगी. जिले के लिए संचालित दो बसों का अग्रिम बुकिंग चल रहा है. गुरुवार से रविवार तक का सीट फुल था. प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली जाने वाली बस में यात्रियों को 1280 के किराया में आठ लाख बीमा राशि की सुविधा भी दी जा रही है. यह राशि किसी अनहोनी होने के बाद पीड़ित परिवार को मिलेगा. दिल्ली के लिए प्रतिदिन शाम 5.30 व 7.30 में दो वोल्वो बस खुल रही है. मोतिहारी से काठमांडू के लिए 785 रुपये रखा गया है, जबकि मोतिहारी से पटना के लिए 214 रुपये किराया रखा गया है, जो निजी बसों से कम है. पटना के लिए अंतिम बस 9.30 बजे डीपो से खुल रही है.

डिपो के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे दो करोड़

जिला मुख्यालय के छतौनी स्थित जर्जर पथ परिवहन डिपो का आधुनिकीकरण होगा. इसके आधुनिकीकरण पर दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. आधुनिकीकरण के तहत पेयजल की सुविधा के साथ यात्रियों के लिए वीआईपी वेटिंग रूम, गाड़ी छूटने पर रहने की व्यवस्था, बिजली, पानी आदि की भी सुविधा भी सही ढंग से मिलेगी. प्रतिष्ठान अधीक्षक राजीव नयन झा ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति के साथ कार्य किया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में सातवें चरण के शिक्षक की बंपर बहाली, जानें कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
क्या कहते हैं अधीक्षक

परिवहन डीपो के आधुनिकीकरण को दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. पटना, दिल्ली के साथ अब गोरखपुर, लखनऊ व वाराणसी के लिए नयी बसों का परिचालन होगा. मोतिहारी से रांची के लिए सीधे बस सेवा यात्रियों को इस माह के अंत तक मिलेगी. -राजीव नयन झा,प्रतिष्ठान अधीक्षक, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें