25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जल्द आएगी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की सस्ती जेनरिक दवा, दिल्ली हाईकोर्ट ने किया रास्ता साफ

Generic Drug: दिल्ली हाईकोर्ट ने नैटको फार्मा को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) की सस्ती जेनेरिक दवा लॉन्च करने की अनुमति दी. रोश की याचिका खारिज, जिससे मरीजों को सालाना 3,000 रुपये में सुलभ इलाज मिलेगा.यह फैसला महंगी दवाओं पर निर्भर मरीजों के लिए राहत लेकर आया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Generic Drug: स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी नामक बीमारी से ग्रस्त मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक अच्छी खबर है. वह यह है कि इस बीमारी के इलाज के लिए जल्द ही सस्ती जेनरिक दवा बाजार में आने वाली है. अंग्रेजी की वेबसाइट द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार 25 मार्च 2025 को स्विस फार्मा कंपनी एफ हाफमैन-ला रोश (F Hoffmann-La Roche) की ओर से दायर एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय कंपनी नैटको फार्मा (Natco Pharma) को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) के इलाज के लिए अपनी पेटेंटेड दवा रिस्डिप्लाम (Risdiplam) के जेनेरिक संस्करण की बिक्री को रोकने का अनुरोध किया था.​

मरीजों को मिलेगी आर्थिक राहत

अंग्रेजी की वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड ने खबर दी है कि दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद नैटको फार्मा अब इस दुर्लभ आनुवंशिक विकार स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी के लिए एक सुलभ और किफायती जेनेरिक दवा बाजार में ला सकेगी. फिलहाल, स्विस कंपनी रोश की रिस्डिप्लाम दवा की कीमत सालाना कीमत 22 लाख से 72 लाख रुपये के बीच है. विश्लेषकों का अनुमान है कि नैटको का जेनेरिक दवा की कीमत सालाना करीब 3,000 रुपये हो सकती है, जिससे मरीजों को भारी आर्थिक राहत मिलेगी.​

इसे भी पढ़ें: मिलिए दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले भिखारी से, संपत्ति जानकर उड़ जाएगी रातों की नींद

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अदालत का फैसला अहम

बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि स्विस कंपनी रोश ने नैटको फार्मा के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन का मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने नैटको को अपनी जेनेरिक दवा लॉन्च करने से रोकने की मांग की थी. हालांकि, अदालत ने रोश की इस याचिका को खारिज करते हुए नैटको को अपने जेनेरिक दवा के साथ आगे बढ़ने की अनुमति दी.​ अदालत का यह फैसला भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे दुर्लभ बीमारियों के लिए महंगी दवाओं के सस्ते विकल्प उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित मरीजों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा, जो अब तक महंगी दवाओं के कारण उचित इलाज से वंचित थे.​

इसे भी पढ़ें: मुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel