31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SBI मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम में आप बिना FD तोड़े जरूरत के हिसाब से निकाल सकेंगे पैसा, प्लान के बारे में यहां जानिए सबकुछ

SBI Multi Option Deposit Scheme MODS FD Plan स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के हितों का विशेष ख्याल रखते हुए एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (SBI Multi Option Deposit Scheme) लेकर आयी है. MODS के तहत आपको अपने फिक्सड डिपॉजिट (FD) को तोड़े बिना जरूरत के हिसाब से पैसा निकालने की आजादी मिलती है. MODS एक टर्म डिपॉजिट की तरह है, जो बचत या चालू खाते से लिंक्ड रहता है.

SBI Multi Option Deposit Scheme MODS FD Plan स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के हितों का विशेष ख्याल रखते हुए एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (SBI Multi Option Deposit Scheme) लेकर आयी है. MODS के तहत आपको अपने फिक्सड डिपॉजिट (FD) को तोड़े बिना जरूरत के हिसाब से पैसा निकालने की आजादी मिलती है. MODS एक टर्म डिपॉजिट की तरह है, जो बचत या चालू खाते से लिंक्ड रहता है.

दरअसल, सामान्य टर्म डिपॉजिट्स से पैसे निकालने के लिए उसे पूरी तरह बंद करना पड़ता है. लेकिन, MODS खाते से एक हजार रुपये के गुणक में अपनी जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल सकते हैं. पैसे निकालने के बाद जो पैसे खाते में शेष रहेंगे, उस पर टर्म डिपॉजिट्स की दर से ब्याज मिलता रहेगा. यह ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित समयावधि के लिए तय की जाती है.

गौर हो कि बैंक फिक्स्ड डिपोजिट (FD) को सबसे सुरक्षित और भरोसमंद इंवेस्टमेंट माना जाता है. इसमें मुनाफे की गारंटी के साथ सुनिश्चत रिटर्न भी मिलता है. हालांकि, FD के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अगर पैसे की जरूरत होने पर इसे तुड़वाना पड़ता है, फिर चाहे जरूरत कुछ ही पैसों की क्यों न हो. इसके कारण आपको कम इंटरेस्ट रेट मिलता है और पेनाल्टी भरनी पड़ती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यह स्पेशल FD स्कीम लेकर आई है.

जानिए इसके बारे में…

– एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (SBI Multi Option Deposit Scheme- MODS) अकाउंट खोलने के लिए अपनी नजदीकी ब्रांच पर संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन एसबीआई के माध्यम से इसे शुरू कर सकते हैं.

– एसबीआई MODS स्कीम टर्म डिपॉजिट की तरह है. लेकिन, यह खाताधारक के सेविंग्सू या करंट अकाउंट से लिंक होता है.

– खास बात यह है कि आप जरूरत पड़ने पर कभी भी इससे पैसे निकाल सकते हैं.

– इसमें प्रीमैच्योयर विदड्रॉल की सुविधा है. हालांकि, इस पर TDS लगता है.

– डिपॉजिटर अगर लिंक किए गए खाते से पैसे निकालना चाहता है और उसके खाते में उतने पैसे नहीं हैं, तो वह MODS से भी पैसे निकाल सकता है. पैसे 1000 रुपये या इसके मल्टीपल्स में निकाले जा सकते हैं.

स्कीम की खास बातें

– एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम में कम से कम 10,000 रुपये जमा कराने होते हैं. इसके बाद आप इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल्स में और भी रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

– स्कीम का पैसा ATM के जरिये भी निकाल सकते हैं. एमओडी से पैसे निकालने के बाद, जितने पैसे बचेंगे उन पर एफडी पर तय ब्याज मिलता रहेगा.

– MODS पर भी उतना ही ब्याज मिलता है, जितना अन्य एफडी पर मिलता है.

– इस स्कीम पर लोन लेने और नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध है.

– इसे एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है.

– ग्राहक के लिए इससे लिंक्डि सेविंग्सल अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना अनिवार्य है. इसमें 3000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है. बैलेंस कम होने पर MODS तोड़कर अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है.

– इस स्कीम में इंडिविडुअल, ज्वाइंट, माइनर, फर्म, कंपनी, लोकल बॉडी कोई भी इसमें इन्वेस्ट कर सकता है.

– एफडी की तरह यहां भी ब्याज 2.9 से 5.9 प्रतिशत की दर से मिलेगी. ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं.

– 5 लाख तक के FD पर अगर आप समय से पहले पैसा निकालते हैं तो 0.50 प्रतिशत की पेनाल्टी लगेगी.

– 5 लाख से 1 करोड़ के बीच की FD पर यह पेनाल्टी 1 प्रतिशत होगी.

– जबकि, 7 दिन से कम के डिपॉजिट पर कोई ब्याज नहीं मिलता है.

Also Read: PM मोदी की मां हीरा बेन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- आप भी जरूर लगवाएं

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें