21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cancelled Trains List: रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, बंगाल-झारखंड सहित इन राज्यों पर पड़ेगा असर

Cancelled Trains List: 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस हावड़ा से 22 मई को शाम 5:40 बजे की बजाय रात 9:45 बजे रवाना होगी. 12704, सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 21 मई को ही रद्द. कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट देख लें यहां

Cancelled Trains List: यदि आप ट्रेन से यात्रा करने का प्‍लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में खड़गपुर-हिजली तीसरी लाइन के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू करने के लिए खड़गपुर स्टेशन पर 21 और 22 मई को ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक रहने के कारण 60 मेल और 29 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी है कि 9 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं, जबकि दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. रद्द मेल ट्रेनों की सूची में झारखंड की भी कई ट्रेनें शामिल हैं. आइए डालते हैं इसपर एक नजर…

अप ट्रेनें, जो 22 मई को रहेंगी रद्द

12883, सांतरागाछी-पुरूलिया- रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस

12021, हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

12703, हावड़ा- सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस

12821, शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस

12245, हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस

18045, शालीमार-हैदराबाद इस्ट-कोस्ट एक्सप्रेस

18627, हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

12073, हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस

22855, सांतरागाछी- तिरूपति एक्सप्रेस

12841, शालीमार- चेन्नई एक्सप्रेस

13505, दीघा- आसनसोल एक्सप्रेस

18043, हावड़ा- भद्रक एक्सप्रेस (21 से ही रद्द)

12827, हावड़ा-पुरूलिया एक्सप्रेस

12813, हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस

18409, शालीमार-पुरी जग्गनाथ एक्सप्रेस

12950, सांतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस

20972, शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस

18037, खड़गपुर- जाजपुर मेमू एक्सप्रेस

18085, खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस

18027, खड़गपुर- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस

18023, खड़गपुर- गोमो मेमू एक्सप्रेस

18033, हावड़ा- घाटशिला मेमू एक्सप्रेस

08685, खड़गपुर- आद्रा मेमू पैसेंजर स्पेशल (21 से ही रद्द)

08071, खड़गपुर- टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08159, खड़गपुर- टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08061, हावड़ा- जालेश्वर मेमू पैसेंजर स्पेशल

18021, खड़गपुर- खुरदा रोड एक्सप्रेस

18003, हावड़ा- आद्रा एक्सप्रेस

12834, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस

12863, हावड़ा- यशवंतपुर एक्सप्रेस

डाउन ट्रेनें, जो 22 मई को रहेंगी

12884, पुरूलिया-हावड़ा रूपोसी बांग्ला एक्सप्रेस

12022, बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

12704, सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस ( 21 मई को ही रद्द)

12864, यशवंतपुर- हावड़ा एक्सप्रेस (21 मई को ही रद्द)

12822, पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस

12246, यशवंतपुर- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, (24 मई को ही रद्द)

18046, हैदराबाद- शालीमार इस्ट-कोस्ट एक्सप्रेस (21 मई को ही रद्द)

18628, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस

12074, भुवनेश्वर- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

12833, अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस (21 मई को ही रद्द)

22856, तिरूपति- सांतरागाछी एक्सप्रेस (23 मई को ही रद्द)

Also Read: Cancelled Trains List: रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, घर से निकलने के पहले देख लें लिस्‍ट

12842, चेन्नई- शालीमार एक्सप्रेस (21 मई को रद्द)

13506, आसनसोल -दीघा एक्सप्रेस

18044, भद्रक- हावड़ा एक्सप्रेस, (22 और 23 मई को रद्द)

12828, पुरूलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

12814, टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

18410, पुरी- शालीमार जग्गनाथ एक्सप्रेस (21 मई को रद्द)

12949, पोरबंदर- सांतरागाछी एक्सप्रेस (20 मई को रद्द)

20971, उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस (21 मई को रद्द)

18038, जाजपुर- खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

18086, रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

18028, आसनसोल- खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

18024, गोमो- खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

18034, घाटशिला- हावड़ा मेमू एक्सप्रेस

08686, आद्रा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (22 और 23 को रद्द)

08072, टाटानगर- खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल

08160, टाटानगर- खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08062, जालेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल

18022, खुरदा रोड- खड़गपुर एक्सप्रेस

18004, आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस

दो ट्रेनों के समय में बदलाव

12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल 22 मई को रात 7:50 बजे की बजाय 9:50 बजे हावड़ा से खुलेगी.

12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस हावड़ा से 22 मई को शाम 5:40 बजे की बजाय रात 9:45 बजे रवाना होगी.

रिपोर्ट- कुंदन झा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel