25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways: यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 30 मार्च तक बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें, यहां देखें सूची

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमाडलिंग की वजह से 11 मार्च से 30 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमाडलिंग की वजह से 11 मार्च से 30 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.

बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

– अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.

– जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी.

– दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी.

– अजमेर से चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.

– छपरा से चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जाएगी.

– सूरत से चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.

– दरभंगा से चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जाएगी.

– अहमदाबाद से चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.

– 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.

– छपरा से चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस छपरा से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी.

– छपरा से चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी.

इन ट्रेनों को रोक कर चलाया जाएगा

– दरभंगा से चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर एवं मार्ग में 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

– अमृतसर से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

– बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

– सूरत से चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

– अजमेर से चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

– वाराणसी सिटी से चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जाएगी.

– लखनऊ जं. से चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी

इन ट्रेनों के किया गया कैंसिल

बहराइच इंटर सिटी एक्सप्रेस (14213)- 1 मार्च-28 अप्रैल

वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस (14214)- 2 मार्च-28 मार्च

वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13343)- 1 मार्च-28 अप्रैल

शक्तिनगर वाराणसी मेमू एक्सप्रेस-(13344)- 1 मार्च-28 अप्रैल

वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13345)- 1 मार्च -28 अप्रैल

सिंगरौली वाराणसी इंटर सिटी मेमू एक्सप्रेस(13346)- 1 मार्च-28 अप्रैल

प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष (04267)- 1 मार्च-28 अप्रैल

वाराणसी एक्सप्रेस विशेष-(04268)- 1 मार्च-28 अप्रैल

वाराणसी एक्सप्रेस विशेष (04264)- 1 मार्च-28 अप्रैल

सुल्तानपुर एक्सप्रेस विशेष (04263)- 1 मार्च-28 अप्रैल

मनकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (03360)- 1 मार्च-28 अप्रैल

वाराणसी सिटी-वाराणसी बलिया मेमू (05117)- 1 मार्च-28 अप्रैल

बनारस एक्सप्रेस स्पेशल-(05118)- 1 मार्च -28 अप्रैल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें