27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gold Price : सर्राफा बाजार में क्या अब सस्ता नहीं होगा सोना? जानिए क्या कहते हैं बाजार विश्लेषक

Gold Price : बाजार विश्लेषक सोने के ईटीएफ या सॉवरेन बांड खरीदने की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि सोना इस महीने 49,000 से अधिक स्तरों का परीक्षण कर सकता है.

Gold Price : सोना की कीमतों में आई गिरावट से निवेशकों में भय का माहौल बना हुआ है. हाल के दिनों में सोना का भाव 46,611 प्रति 10 ग्राम तक गिर गया था. यह एक महीने में सोना का सबसे कम भाव था. बाजार विश्लेषकों की राय है कि सोना में गिरावट का दौर अब करीब-करीब खत्म हो गया है. उनका कहना है कि सोना का भाव 47,500 रुपये प्रति दस ग्राम के ऊपर रहने तक इसकी कीमत 46,611 रुपये तक जाने का अनुमान नहीं है. मंगलवार को कारोबारी स्तर से 48,118 रुपये के भाव से सोने के दामों में 1,000 रुपये से अधिक की तेजी आई है.

आपको बता दें कि बाजार विश्लेषक सोने के ईटीएफ या सॉवरेन बांड खरीदने की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि सोना इस महीने 49,000 से अधिक स्तरों का परीक्षण कर सकता है. पिछले साल 7 अगस्त को रिकॉर्ड 56,191 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई है. यह 4 फरवरी को वैश्विक बिक्री के कारण 46,611 रुपये तक गिर गया. आयात शुल्क में कटौती के बाद इस पर दबाव दिखा.

उनका कहना है कि वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. अगर सोने ने 47,500 रुपये का स्तर छुआ, तो फिर इसमें और तेजी दिखेगी. इसके साथ ही, 48,500 रुपये के आसपास सोने में प्रमुख प्रतिरोध दिख सकता है, जबकि यह लेवल तोड़ने पर सोने के दाम फिर से 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर दिखा सकते हैं. सोने में फिलहाल गिरावट की उम्मीद नहीं है.

उधर, बुधवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 134 रुपये की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 134 रुपये यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,418 लॉट के लिए कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.40 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,844.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Also Read: Gold Price Today : सस्ता होगा सोना ? यहां देखें अब क्या हो गया भाव, आने वाले दिनों में…

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें