7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Special Trains IRCTC News : 17 से 19 तक रेलवे चला रहा है छठ स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Chhath Special Trains IRCTC News : बिहार-झारखंड का महापर्व छठ कल यानी 18 तारीख से शुरू हो रहा है, छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर को जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अभी भी देश में कनेक्टिविटी की समस्या है. प्लेन, ट्रेन और बसें चल तो रही हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है, ऐसे में लोगों के लिए अपने घरों तक पहुंचना कठिन है.

Chhath Special Trains IRCTC News : बिहार-झारखंड का महापर्व छठ कल यानी 18 तारीख से शुरू हो रहा है, छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर को जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अभी भी देश में कनेक्टिविटी की समस्या है. प्लेन, ट्रेन और बसें चल तो रही हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है, ऐसे में लोगों के लिए अपने घरों तक पहुंचना कठिन है.

आमलोगों की इस समस्या को समझते हुए रेलवे ने छठ के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी विशेष ट्रेन चलाया है. अगर आपको भी अपने घर जाना है और रिजर्वेशन नहीं मिला है तो यहां देखें उन ट्रेनों की सूची जो बिहार, यूपी और झारखंड से होकर जायेगी और जिसके जरिये आप सब अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. रेलवे ने छठ पूजा के मद्देनजर ही इन ट्रेनों का परिचालन करवाया है. यह ट्रेनें उत्तर रेलवे के सहयोग से चलायी जा रही हैं और यह दिल्ली से होकर बिहार, यूपी और झारखंड की ओर आने वाली हैं, तो देर ना करें, लिस्ट देखें और अपना रिजर्वेशन करायें. छठ के अवसर पर बिहार, यूपी और झारखंड स्पेशल ट्रेनें से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

17 नवंबर को दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन

ट्रेन 04494- आनंद विहार से 17:10 पर खुलेगी और मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया और बख्तियारपुर होते हुए सहरसा तक जाएगी.

ट्रेन 02596- यह आनंद विहार से 20:00 पर खुलेगी और फिर कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती होते हुए गोरखपुर तक जाएगी. यह ट्रेन बिहार नहीं जाएगी.

ट्रेन 04002- यह आनंद विहार से 21:00 पर रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए पटना तक जाएगी.

ट्रेन 04018- यह आनंद विहार से 22:30 पर रवाना होकर कानपुर, इलाहाबाद, पटना, जमानपुर और सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक जाएगी.

ट्रेन 04456- यह आनंद विहार से 22:30 पर रवाना होकर कानपुर, इलाहाबाद, पटना, जमानपुर और सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक जाएगी.

ट्रेन 04468- यह ट्रेन नई दिल्ली से 11:15 पर खुलेगी नई दिल्ली से चलकर मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, और पटना होते हुए यह राजगीर तक जाएगी.

ट्रेन 02398- 12:10 पर नई दिल्ली से रवाना होकर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, विंध्याचल, सासारम, स्फीगंज और गुरारू होते हुए गया तक जाएगी.

ट्रेन 04410- नई दिल्ली से दोपहर 14:55 पर रवाना होकर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा और दानापुर होते हुए पटना तक जाएगी.

ट्रेन 04406- नई दिल्ली से 19:25 पर रवाना होकर यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर होते हुए बरौनी तक जाएगी.

Also Read: महबूबा का आरोप, जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम बहुल इलाकों से मुसलमानों को निकाल डेमोग्राफी बदल रही है मोदी सरकार

ट्रेन 04492- नई दिल्ली से होते हुए इस्लामपुर तक जाएगी. नई दिल्ली से 20:00 पर छूटने वाली यह ट्रेन अलीगढ़, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, विंध्याचल, दिलदारनगर, डुमरांव, बिहिया, आरा, दानापुर, पटना, राजेंद्र नगर, पटना साहेब और हिलसा से होकर गुजरेगी.

नई दिल्ली से 22:35 पर चलकर यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड से होते हुए मंडुआडीह (वाराणसी) तक जाएगी.

ट्रेन 04016- नई दिल्ली से 23:55 पर छूटकर यह गाड़ी कानपुर, प्रयागराज, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी.

ट्रेन 04498- यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) से 20:30 पर छूटेगी. मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी होते हुए यह दरभंगा तक जाएगी.

ट्रेन 04014- यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) से 22:15 पर छूटकर नई दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी और खगड़िया होते हुए यह सहरसा तक जाएगी.

18 नवंबर को रवाना होने वाली ट्रेन

ट्रेन 02550- आनंद विहार से 06:45 पर छूटने वाली और कामाख्या तक जाने वाली ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा, बेगूसराय, कटिहार, कोकराझार से होकर गुजरेगी.

ट्रेन 04428- आनंद विहार से 09:00 पर छूटने वाली और जोगवनी तक जाने वाली ट्रेन मुरादाबाद, बरेली,लखनऊ, वाराणसी, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, कटिहार और पूर्णिया से होकर गुजरेगी.

ट्रेन 04474- आनंद विहार से 09:00 पर छूटने वाली और सहरसा तक जाने वाली ट्रेन मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और खगड़िया से होकर गुजरेगी.

ट्रेन 04472- यह ट्रेन आनंद विहार से 11:30 बजे छूटेगी. कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पटना, मोकामा और जमालपुर होते हुए यह भागलपुर तक जाएगी.

ट्रेन 03258- आनंद विहार से 13:30 पर छूटेगी और मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, बक्सर और आरा से होते हुए दानापुर तक जाएगी. इस ट्रेन में सिर्फ द्वितीय श्रेणी के आरक्षित कोच होंगे.

ट्रेन 04424- आनंद विहार से 15:20 पर छूटेगी और अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, और खगड़िया होते हुए कटिहार तक जाएगी.

ट्रेन 04426- आनंद विहार से 16:25 पर छूटेगी और मुरादाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, श्रीकृ्ष्णानगर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतमढ़ी और बैरगनियां होते हुए रक्सौल तक जाएगी.

ट्रेन 04090- आनंद विहार से 16:55 पर छूटेगी और अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, विंध्याचल, दिलदारनगर, बक्सर, डुमरांव, आरा, दानापुर, पटना, जमालपुर और सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक जाएगी.

ट्रेन 04002- यह आनंद विहार से 21:00 पर रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए पटना तक जाएगी.

ट्रेन 04092- नई दिल्ली से 09:20 पर छूटेगी और मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी.

ट्रेन 02398- नई दिल्ली से 12:10 पर छूटेगी और अलीगढ़, कानपुर, सेंट्रल, प्रयागराज, विंध्याचल, भभुआ रोड, सासाराम, रफीगंज और गुरारू होते हुए गया तक जाएगी.

ट्रेन 04486- दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) से 10:30 पर छूटकर यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपरु, सीवान, छपरा और हाजीपुर होते हुए सीतामढ़ी तक जाएगी.

ट्रेन 04482- दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) से 12:00 पर छूटकर यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर और गोरखपुर होते हुए छपरा तक जाएगी. इसमें सिर्फ द्वितीय श्रेणी आरक्षित कोच होंगे.

ट्रेन 04030- नई दिल्ली से 13:45 पर छूटकर यह गाड़ी गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी.

ट्रेन 04412- यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) से 23:00 पर छूटेगी. गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी और खगड़िया होते हुए यह सहरसा तक जाएगी.

19 नवंबर को पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें

ट्रेन 02550- आनंद विहार से 06:45 पर छूटने वाली और कामाख्या तक जाने वाली ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा, बेगूसराय, कटिहार, कोकराझार से होकर गुजरेगी.

ट्रेन 04428- आनंद विहार से 09:00 पर छूटने वाली और जोगवनी तक जाने वाली ट्रेन मुरादाबाद, बरेली,लखनऊ, वाराणसी, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, कटिहार और पूर्णिया से होकर गुजरेगी.

ट्रेन 04488- आनंद विहार से 11:15 पर छूटने वाली और जयनगर तक जाने वाली ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी से होकर गुजरेगी.

ट्रेन 03258- आनंद विहार से 13:30 पर छूटने वाली और दानापुर तक जाने वाली ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ, वारणसी, बक्सर और आरा से होकर गुजरेगी. इसमें सिर्फ द्वितीय श्रेणी के आरक्षित कोच लगेंगे.

ट्रेन 04424- आनंद विहार से 15:20 पर छूटेगी और अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, और खगड़िया होते हुए कटिहार तक जाएगी.

ट्रेन 04426- आनंद विहार से 16:25 पर छूटेगी और मुरादाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, श्रीकृ्ष्णानगर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतमढ़ी और बैरगनियां होते हुए रक्सौल तक जाएगी.महाराष्ट्र में मंदिरों को खोले जाने के पीछे हिंदुत्व की विजय जैसा कुछ नहीं, भाजपा बिना वजह श्रेय ना ले : संजय राउत

Also Read: महाराष्ट्र में मंदिरों को खोले जाने के पीछे हिंदुत्व की विजय जैसा कुछ नहीं, भाजपा बिना वजह श्रेय ना ले : संजय राउत

ट्रेन 05530- आनंद विहार से 23:45 पर छूटेगी और गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ, श्रीकृष्णानगर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतमढ़ी और बैरगानियां होते हुए सहरसा जंक्शन तक जाएगी.

ट्रेन 02398- नई दिल्ली से 12:10 पर छूटेगी और अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, विंध्याचल, सासाराम, रफीगंज और गुरारू होते हुए गया तक जाएगी.

ट्रेन 04004- नई दिल्ली से 18:00 पर छूटेगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, बक्सर और आरा होते हुए पटना तक जाएगी.

ट्रेन 04408- नई दिल्ली से 19:25 पर छूटेगी और मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें