मुख्य बातें
Business News Live: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की स्थिति आज सपाट रहने की उम्मीद की जा रही है. GIFT Nifty हल्की तेजी के साथ 19350 के पास ट्रेड कर रहा था. जबकि, जापान के निक्केई इंडेक्स में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मंगलवार को भारतीय बाजार लगभग स्थिर बंद हुए. अमेरिका में नीतिगत दर बढ़ने की आशंका, विदेशी कोषों की निकासी और निवेशकों की मुनाफावसूली जारी रहने के बीच दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नाममात्र के लाभ में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

