नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इंफोसिस ने वोल्वो कार के साथ एप्लिकेशन विकास संबंधी समझौता किया है. यह समझौता कई सालों के लिए किया है.
इंफोसिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौते के तहत वह विभिन्न डोमिन में वोल्वो के उपयोग में आने वाले विपणन एवं बिक्री, उपभोक्ता सेवा, विनिर्माण, उत्पाद विकास और कारपोरेट कामकाज के लिए एप्लिकेशन विकसित करेगी.
उल्लेखनीय है कि इंफोसिस 2010 से वोल्वो कार के लिए सेवाएं दे रही है. हालांकि इस समझौते की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. इंफोसिस विनिर्माण (यूरोप) के उपाध्यक्ष नितेश बंसल ने कहा, ‘‘हम वोल्वो कार के रणनीतिक आपूर्तिकर्ता हैं. हम उसे आधुनिक आईटी सुविधा सेवा उपलब्ध कराते हुये बहुत खुश हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

