19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा संस में संगठनात्मक बदलाव : पदमनाभन होंगे एचआर प्रमुख

मुंबई : टाटा संस ने अपने चेयरमैन साइरस मिस्त्री को हटाने के सप्ताह भर बाद ही कई संगठनात्मक बदलावों की घोषणा आज की. इसके तहत एस पद्मनाभन को समूह मानव संसाधन (एचआर प्रमुख )बनाया गया है. इसी तरह मिस्त्री के कार्यकाल में पूर्व टाटा ब्रांड कस्टोडियन मुकुंद राजन को अमेरिका, सिंगापुर, दुबई व चीन में […]

मुंबई : टाटा संस ने अपने चेयरमैन साइरस मिस्त्री को हटाने के सप्ताह भर बाद ही कई संगठनात्मक बदलावों की घोषणा आज की. इसके तहत एस पद्मनाभन को समूह मानव संसाधन (एचआर प्रमुख )बनाया गया है. इसी तरह मिस्त्री के कार्यकाल में पूर्व टाटा ब्रांड कस्टोडियन मुकुंद राजन को अमेरिका, सिंगापुर, दुबई व चीन में टाटा संस के प्रतिनिधि कार्यालयों के विदेश परिचालन की जिम्मेदारी दी गयी है.

राजन को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. वे नैतिकता व सततता से जुड़ों मुद्दे भी देख रहे हैं.टाटा संस ने एक बयान में कहा है कि हरीश भट को टाटा ब्रांड के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी दी गयी है. इसके अनुसार,‘ अंतरिम व्यवस्था में वह रणनीति व व्यापार विकास के कामकाज पर भी निगाह रखेंगे. ‘ पद्मनाभन फिलहाल टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप की अगुवाई कर रहे हैं. उन्हें समूह मानव संसाधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दीगयीहै. बयान के अनुसार मिस्त्री द्वारा गठित ग्रुप एक्जीक्यूटिव काउंसिल के तीन सदस्य निर्मलय कुमार, एन एस राजन व मधु कन्नन पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. इस काउंसिल को अब समाप्त कर दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें