नयी दिल्लीः रेलवे में बड़े बदलाव के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इन कोशिशों के बीच ज्यादा से ज्यादा राहत यात्रियों को देने की पहल की जा रही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रेलवे ने एक और सराहनीय कदम उठाया है. रेलवे में अनारक्षित दूसरे दर्जे के यात्रियों को आरक्षित स्लीपर क्लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

