नयी दिल्ली : बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में प्रबंध निदेशकों के दो पद के लिए मुकेश कुमार गुप्ता और राजकुमार के नामों की सिफारिश की है. इसके अलावा, बीबीबी ने जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए देवेश श्रीवास्तव का नाम सुझाया है.
इसे भी देखें : LIC और IDBI बैंक समझौते को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
वहीं, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए मलय कुमार पोद्दार के नाम की सिफारिश की गयी है. इन पदों के लिए मंगलवार को साक्षात्कार लिया गया. एलआईसी में चेयरमैन के अलावा चार प्रबंध निदेशक होते हैं. मई और जुलाई में क्रमश: बी वेणुगोपाल और हेमंत भार्गव के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रबंध निदेशक के दो पद रिक्त थे.
बीबीबी ने बयान में कहा कि एलआईसी के दो पदों के लिए सात अधिकारियों ने साक्षात्कार दिया था. सार्वजनिक क्षेत्र की दो साधारण बीमा कंपनियों जीआईसी और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस में शीर्ष पद के लिए सात उम्मीदवारों का नाम छांटा गया था. बैंक बोर्ड ब्यूरो के प्रमुख कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव बी पी शर्मा हैं.
इन नियुक्तियों पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की अगुआई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी. इसके साथ ही, बीबीबी ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में खाली पड़े पदों पर उचित उम्मीदवार के चयन का काम पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में बीबीबी के गठन को मंजूरी दी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.