18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूडीज की रिपोर्ट : 2022 तक 18 फीसदी तक पहुंच जायेगा अक्षय ऊर्जा का हिस्सा

मुंबई : देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अक्षय ऊर्जा का हिस्सा 2022 तक बढ़कर करीब 18 फीसदी पर पहुंच जायेगा. यह अभी 7.8 फीसदी है. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सौर और पवन ऊर्जा क्षमता बढ़ाने पर लगातार जोर है. वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस की इस […]

मुंबई : देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अक्षय ऊर्जा का हिस्सा 2022 तक बढ़कर करीब 18 फीसदी पर पहुंच जायेगा. यह अभी 7.8 फीसदी है. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सौर और पवन ऊर्जा क्षमता बढ़ाने पर लगातार जोर है. वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पेरिस जलवायु करार में अपनी प्रतिबद्धता के तहत राष्ट्रीय स्तर पर तय लक्षित योगदान (एनडीसी) के तहत अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता का हिस्सा बढ़ाने की दिशा में उत्साहजन कदम उठा रहा है.

इसे भी पढ़ें : वर्ष 2022 तक अक्षय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 1,70,000 मेगावाट करने का लक्ष्य

मूडीज इन्वेस्टर सर्विस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विश्लेषक अभिषेक त्यागी ने कहा कि पिछले दो साल में भारत हुए बिजली उत्पादन क्षमता विस्तार में 60 फीसदी हिस्सा अक्षय ऊर्जा का है. वहीं, कोयला आधारित बिजली क्षमता बढ़ोतरी की रफ्तार सुस्त पड़ी है. उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों ने अपने परिचालन को अधिक ऊर्जा दक्ष बनाने तथा अधिक अक्षय ऊर्जा को जोड़ने की योजना की घोषणा की है.

एजेंसी के अनुसार, कुल बिजली उत्पादन में अक्षय ऊर्जा का हिस्सा 2022 तक बढ़कर 18 फीसदी हो जायेगा. मार्च, 2018 तक यह 7.8 फीसदी था. इसमें कहा गया है कि 2022 तक ऊर्जा की जरूरतें पूरा करने में खनिज ईंधन का हिस्सा घटकर 50 से 55 फीसदी रह जायेगा, जो अभी 67 फीसदी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel