9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naukri 2022: झारखंड के आकाश गोयल को Amazon से 45 लाख का पैकेज, इनके पिता चलाते हैं किराना दुकान

Naukri 2022: झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो नगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेदकर कॉलोनी निवासी आकाश गोयल को अमेजन कंपनी की ओर से 45 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर किया गया है. इससे घर-परिवार में खुशी की लहर है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Naukri 2022: झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो नगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेदकर कॉलोनी निवासी आकाश गोयल को अमेजन कंपनी की ओर से 45 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर किया गया है. इससे घर-परिवार में खुशी की लहर है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आपको बता दें कि आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र आकाश के पिता किराना दुकान चलाते हैं और मां गृहिणी हैं. बहन पलामू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.

आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के हैं छात्र

बोकारो के फुसरो नगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेदकर कॉलोनी निवासी आकाश गोयल अभी आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं. उनके पिता प्रकाश गोयल फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस में किराना शॉप चलाते हैं और मां वीणा गोयल गृहिणी हैं. बहन रोशनी गोयल पलामू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.

Also Read: झारखंड में Home Delivery ब्वॉयज का छलका दर्द, बेरोजगारी में कर रहे काम, जोखिम में जान, नहीं मिलता सम्मान

आकाश ने डीएवी ढोरी से किया है मैट्रिक

आकाश गोयल ने डीएवी ढोरी में 10 सीजीपीए से 10 वीं की परीक्षा पास की है. इसके बाद चिन्मया विद्यालय बोकारो से 12वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद जेइ एडवांस में 3194 रैंक हासिल कर आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया और फिलहाल वहां पढ़ाई कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड High Court के फैसले लागू करे BSL, PM को व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लिखा पत्र

बधाई देने वालों का लगा तांता

आकाश गोयल को बधाई देने वालों का तांता लगा है. आकाश की सफलता से घर-परिवार में खुशियां हैं. सुरेश गोयल, जुगेश तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सुनिल वर्णवाल, ललन मिश्रा, अंजू देवी, भीखन गोयल, कृष्ण कुमार सहित मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा के सदस्यों ने बधाई दी है.

Also Read: कोल्हान यूनिवर्सिटी की सीनेट की बैठक में निर्णय, सरायकेला में छऊ की पढ़ाई, चाईबासा में खुलेगा लॉ कॉलेज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel