26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: फुसरो के कंपनी में जांच करने पहुंची वाणिज्य कर की टीम, 72 लाख टैक्स मिला बकाया

टैक्स बकाया को लेकर वाणिज्य कर अन्वेषण ब्यूरो की टीम हजारीबाग फुसरो की एमसीपीएल ज्योति ज्वाइंट वेंचर कंपनी स्थित कार्यालय में जांच करने पहुंची. इस दौरान टीम ने साढ़े चार घंटे तक कागजात की जांच की. जांच में कंपनी पर विभाग का 72 लाख 4 हजार रुपये का टैक्स बकाया पाया गया.

Bokaro news: वाणिज्य कर अन्वेषण ब्यूरो हजारीबाग, रामगढ़ और बेरमो की टीम ने बुधवार को फुसरो की एमसीपीएल ज्योति ज्वाइंट वेंचर कंपनी स्थित कार्यालय में जांच की. टीम ने साढ़े चार घंटे तक कागजात की जांच की. बाद में प्रेस वार्ता में टीम ने बताया कि उक्त ज्वाइंट वेंचर कंपनी ने सीसीएल में कई काम किया है. इनमें 18 फीसदी की दर से टैक्स देने की बजाय कंपनी ने सिर्फ 12 फीसदी टैक्स देकर पल्ला झाड़ लिया था. इस तरह कंपनी पर 72 लाख 4 हजार रुपये का टैक्स बकाया है.

जवाब तर्कसंगत नहीं माना गया

इसी मामले को लेकर हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय से एक टीम गठन कर मामले की जांच शुरू की गयी है. कंपनी के पार्टनरों को 24 अगस्त तक बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा अगली कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी. पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त फर्म पंकज सिंह तथा अन्य लोगों के नाम से अंकित था. इन्होंने 31 मार्च 2019 को रद्द कर दिया है. वर्तमान में उक्त कंपनी के पदाधिकारियों ने मौखिक जवाब दिया है कि उन्हें 12 फीसदी के दर से ही टैक्स भुगतान करना है. शेष छह फीसदी का भुगतान सीसीएल करेगी, पर इस जवाब को तर्कसंगत नहीं माना गया. इसी तरह वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई टैक्स भुगतान नहीं होने तक जारी रहेगी.

Also Read: Jharkhand News: बोकारो के बिरहोर टंडा में नाला का पानी पीने को विवश हैं लोग

जांच टीम में ये लोग थे शामिल

वाणिज्य कर अन्वेषण ब्यूरो की टीम में बेरमो के राज्य कर उपायुक्त कौशल कुमार, राज्य कर पदाधिकारी मो इमरान, अन्वेषन व्यूरो हजारीबाग के राज्य कर पदाधिकारी नीलेश तिग्गा, मनीज मिंज तथा अंकेश अलंकार सहित रामगढ़ अन्वेषण ब्यूरो के राज्य कर पदाधिकारी सुनील कुमार शामिल थे.

नया रोड में दिन भर रही खलबली

वाणिज्य कर विभाग की चार गाड़ियों का फुसरो नया रोड स्थित प्रतिष्ठित व्यवसायी के दरवाजे पर लगने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. विदित हो कि टीम के पास ज्वाइंट वेंचर कंपनी का पक्ष रखने के लिए सुदर्शन तिवारी व ललन सिंह भी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें