29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Himalayan खरीदने से पहले जानें ऑन-रोड प्राइस, EMI और इंट्रेस्ट रेट

भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होती है, 2.21 लाख रुपये तक जाती है. यह बाइक छह कलर बेस्ड वेरिएंट में आती है, जिसमें ग्लेशियर ब्लू, स्लीट ब्लैक, ग्रेवल ग्रे, ड्यून ब्राउन, पाइन ग्रीन और ग्रेनाइट ब्लैक शामिल हैं.

Royal Enfield Himalayan : भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में नई पीढ़ी के हिमालयन को बाजार में लॉन्च किया है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो रॉयल एनफील्ड की यह बाइक साल 2023 में लॉन्च की जाने वाली मोटरसाइकिलों में से सबसे बड़ी बन गई. नई हिमालयन में कुछ नए फीचर्स के साथ एक नया डिजाइन दिया है. नए लिक्विड-कूल्ड इंजन की वजह से यह पहले से अधिक पावरफुल हो गई है, जो रॉयल एनफील्ड का अब तक का सबसे एडवांस्ड इंजन है. अगर आप नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 खरीदने की प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि आपको कितनी ईएमआई देनी होगी, कितना ब्याज देना होगा? तो फिर आइए जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत

भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होती है, 2.21 लाख रुपये तक जाती है. यह बाइक छह कलर बेस्ड वेरिएंट में आती है, जिसमें ग्लेशियर ब्लू, स्लीट ब्लैक, ग्रेवल ग्रे, ड्यून ब्राउन, पाइन ग्रीन और ग्रेनाइट ब्लैक शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का इंजन और ट्रांसमिशन

हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम पर बनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24.3 पीएस की पावर और 32 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ ही, इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 199 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 15+ प्रति – 0.5 लीटर है. इस मोटरसाइकिल का सर्टिफाइड माइलेज 33.33 किलोमीटर प्रति लीटर है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में सस्पेंशन और ब्रेक्स

एडवेंचर टूरिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन (41 मिलीमीटर फोर्क, 200 मिलीमीटर ट्रेवल) दिए गए हैं, जबकि बैक में लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन (180 मिलीमीटर व्हील ट्रेवल) मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ मिलते हैं. यह मोटरसाइकिल ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती है. राइडिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 90/90-21 और 120/90-17 साइज के टायर लगे हुए हैं.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का फीचर और मुकाबला

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फीचर की बात करें, इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ, डिजिटल ट्रिपमीटर व ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी इंडिकेटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, पास स्विच और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, भारत के कार बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन का मुकाबला केटीएम आरसी200, केटीएम एडवेंचर 250, हीरो एक्सप्लस 200 बीएस6, येज्दी एडवेंचर, बजाज डोमिनार 400 और जावा पेराक से है.

बाइक लोन पर ब्याज दर

अब अगर आप बाइक लोन पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप डाउन पेमेंट, लोन अमाउंट और उसकी ब्याज दर के बारे में भी जानना चाहेंगे. आप अगर तीन साल के लिए लोन लेकर रॉयल एनफील्ड हिमालयन खरीदने की बात सोच रहे हैं, तो आपको उसकी कीमत की कम से कम 20 फीसदी रकम डाउन पेमेंट के तौर पर भुगतान करना होगा, जिसमें करीब 10 फीसदी ब्याज दर शामिल है.

किस मॉडल पर कितना डाउन पेमेंट

  • बेस मॉडल : रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस करीब 3.13 लाख रुपये है. इस बाइक पर तीन साल की अवधि के लिए लोन लेने पर करीब 10 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको करीब 62,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा, तो आपकी मंथली ईएमआई 8,085 रुपये होगी.

Also Read: Army के जवानों को मारुति ने दिया New Year का तोहफा! इस शोरूम में कार खरीद पर नहीं लगेगा टैक्स

  • पास मॉडल : रॉयल एनफील्ड हिमालयन के पास मॉडल की ऑन-रोड प्राइस करीब 3.18 लाख रुपये है. इस बाइक पर तीन साल की अवधि के लिए लोन लेने पर करीब 10 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको करीब 64,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा, तो आपकी मंथली ईएमआई 8,198 रुपये होगी.

Also Read: रतन टाटा के मैनेजर शांतनु नायडू ने खरीदी Tata Safari Facelift, एसयूवी खरीदने के बाद बॉस का लिया आशीर्वाद

  • समिट (कमेट व्हाइट) मॉडल : रॉयल एनफील्ड हिमालयन के समिट (कमेट व्हाइट) मॉडल की ऑन-रोड प्राइस करीब 3.24 लाख रुपये है. इस बाइक पर तीन साल की अवधि के लिए लोन लेने पर करीब 10 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको करीब 64,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा, तो आपकी मंथली ईएमआई 8,374 रुपये होगी.

Also Read: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से भी सस्ती है महिंद्रा की ये Electric Jeep, देखें PHOTO

  • समिट (हैन्ले ब्लैक) मॉडल : रॉयल एनफील्ड हिमालयन के समिट (हैन्ले ब्लैक) मॉडल की ऑन-रोड प्राइस करीब 3.29 लाख रुपये है. इस बाइक पर तीन साल की अवधि के लिए लोन लेने पर करीब 10 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको करीब 66,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा, तो आपकी मंथली ईएमआई 8,487 रुपये होगी.

Also Read: जमीन से 4 अंगुल ऊपर उड़ता था युधिष्ठिर का रथ, बस! एक ‘झूठ’ से शक्ति हो गई खत्म, जानें रथ का नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें