31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: परीक्षार्थी बन पर्स उड़ाने वाली शातिर गिरफ्तार, जानें कैसे परीक्षा केंद्र पर लोगों को लगाती थी चूना

Bihar News: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के बैग से मोबाइल फोन, पर्स व अन्य सामान गायब करने वाली युवती हनी रानी को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल फोन, पर्स व एक घड़ी बरामद किया है.

Bihar News: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के बैग से मोबाइल फोन, पर्स व अन्य सामान गायब करने वाली युवती हनी रानी को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल फोन, पर्स व एक घड़ी बरामद किया है. गिरफ्तार छात्रा के पास से नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल सांइस में मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने का पहचान पत्र बरामद किया गया है. वह परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का काम बताने के साथ ही अपने पहचान पत्र को दिखा कर केंद्र में प्रवेश कर जाती थी और मौका मिलते ही परीक्षार्थियों के बैग में रखे मोबाइल फोन, पर्स व अन्य सामान लेकर निकल जाती थी.

सीसीटीवी से युवती की हुई पहचान

आम तौर पर परीक्षा देने आये परीक्षार्थी कमरे के अंदर प्रवेश करने के बाद अपने मोबाइल फोन को बैग में रख कर उसे बाहर रख देते हैं. गांधी मैदान थाने में बैग से मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी होने की दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी से छात्रा की पहचान की थी और फिर उसे जेपी गोलंबर के पास पकड़ा है. पकड़ी गयी छात्रा मूल रूप से नालंदा के नूरसराय की रहने वाली है. बाकरगंज व नालंदा में बेच दिया था मोबाइल फोन पकड़े जाने के बाद पुलिस ने इससे पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी का मोबाइल फोन उसने बाकरगंज के एक मोबाइल दुकानदार को पुराना मोबाइल फोन बता कर पांच हजार रुपये में बेच दिया था.

Also Read: बिहार: ईडी ने करोड़ों की फर्जी निकासी करने वाले बैंक मैनेजर को दबोचा, जानें कैसे की रुपयों की हेराफेरी
पुलिस ने तीन मोबाइल फोन किया बरामद

पुलिस जब वहां पहुंची तो दुकानदार ने यह बताया कि उसने एक कागजात पर मोबाइल फोन उससे खरीदने का हस्ताक्षर ले लिया था, जिसे उसने पुलिस को दिखाया और फिर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. छात्रा ने नालंदा में भी दो मोबाइल फोन बेचे थे, उसे भी बरामद कर लिया गया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी का तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है

Also Read: बिहार में PFI का ट्रेनर याकूब गिरफ्तार, मोतिहारी के चकिया में ATS और NIA ने की बड़ी कार्रवाई

युवती के पास से आधार कार्ड और आईडी की पुलिस ने बरामदगी की है. युवती परीक्षार्थी बनकर इस चोरी की घटना को अंजाम देती थी. इसने अपने आईडी का गलत प्रयोग कर परीक्षा केंद्र पर लोगों को चूना लगया है. इसने पर्स के साथ ही लोगों के मोबाइल फोन समेत अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ किया है. यह पूरा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है. यहां नालंदा ओपन विश्वविद्यालय की परीक्षा देने आए छात्र और छात्राओं के घड़ी समेत अन्य सामानों की चोरी हुई है. फिलहाल, पुलिस ने युवती को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है. परीक्षार्थीओं ने इस मामले में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद ही सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया था. वीडियो फूटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती की तलाश की. युवती परीक्षा केंद्र पर कार्ड लगाकर घूमा करती थी. यह चोरी के फोन को अपने फोन बताकर बेच दिया करती थी. किसी अन्य का आधार कार्ड साक्ष्य के तौर पर जमा करा देती थी.

परीक्षा केंद्रों पर सामानों की चोरी

गांधी मैदान, थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने जानकारी दी है कि यह लड़की परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षार्थीयों के सामानों की चोरी किया करती थी. वीडियो फूटेज के आधार पर युवती को गांधी मैदान इलाके में स्थित बिस्कोमान से पकड़ा गया है. इसके पास से मोबाइल, एक घड़ी, और एक आईडी कार्ड बरामद किया गया है. फिलहाल, युवती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने कनीय अभियंता पद के एक अभ्यर्थी व नर्सिंग के दो फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. आयोग के उपसचिव अनिल कुमार ने सचिवालय थाना पुलिस को जानकारी दी है कि कनीय अभियंता व नर्सिंग के तीन फर्जी अभ्यर्थी दनियावां निवासी अंकित कुमार, हिलसा निवासी मुकुल कुमार व मोकामा निवासी अंवेदिता कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाये. इस मामले में सचिवालय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कार्रवाई कर रही है. आइपीसी की धाराएं 420, 467,468,471 व 34 के तहत कार्रवाई की गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें