मुख्य बातें
Bihar Vidhan Sabha Budget Session 2021 Live Latest News Updates: बिहार विधामंडल के बजट सत्र का आज 15वां दिन है. नीतीश सरकार के एक मंत्री के भाई के स्कूल कैंपस से शराब की बरामदगी मामले को लेकर विपक्ष हमलावर है. शनिवार को हुए जबरदस्त हंगामे के बाद आज सदन शुरू होने से पहले स्पीकर विजय सिन्हा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें अवैध शराब की बिक्री रोकने को लेकर सदन में हो रहे हंगामे पर चर्चा हुई. साथ ही मंत्री रामसूरत राय का भी मामला उठा. इधर, प्रश्नकाल में गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग सहित एक दर्जन विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे.सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. बिहार विधानसभा की कार्यवाही के लाइव अपडेट के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ
