8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार को 2021 में मिलेगा बड़ा गिफ्ट, 4 KM लंबे जंगल में वन्य जीवों, पक्षियों व तितलियों के बीच खो जाएंगे आप

Bihar News, Razgir zoo safari: कोरोना संकट के कारण भले ही 2020 कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन 2021 बिहार के लिए खास होने जा रहा है. बिहार को अपने पहले जू सफारी की सौगात मिलने जा रही है. एतिहासिक महत्व वाले शहर राजगीर में इसका उद्घाटन 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना संकट और दूसरे अन्य कारणों से ऐसा नहीं हो पाया.

Bihar News, Razgir zoo safari: कोरोना संकट के कारण भले ही 2020 कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन 2021 बिहार के लिए खास होने जा रहा है. बिहार को अपने पहले जू सफारी की सौगात मिलने जा रही है. एतिहासिक महत्व वाले शहर राजगीर में इसका उद्घाटन 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना संकट और दूसरे अन्य कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. राजगीर में जू सफारी बनकर लगभग तैयार है. इसे सेंट्रल जू अथॉरिटी ने स्वीकृति दे दी है. यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो नये साल में हमसब जू सफारी की सैर कर सकेंगे.

अभी एक दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीशी कुमार ने राजगीर के वेणुवन सहित नये रोपवे के विकास कार्यों का जायजा लिया साथ ही इस हर हाल में अगले साल फरवरी तक पर्यटकों के लिए खोलने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे अब जल्द ही प्रकृति प्रेमियों के लिए खोले जाने की उम्मीद है. सीएम नीतीश ने जनवरी, 2017 में लगभग 176 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की नींव रखी थी.

Also Read: फरवरी के पहले शुरू हो जायेगा राजगीर में नया रोपवे, नीतीश कुमार ने किया सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

जू सफारी करीब 472 एकड़ में फैला हुआ है और राजगीर की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस जू सफारी में अलग-अलग बाड़े में 5 तरह के मांसाहारी व शाकाहारी जंगली जानवर खुले में विचरण करते देखे जा सकेंगे. विश्व भर के पक्षी व तितलियां भी होंगी. चार किमी लंबे जंगल में वन्य जीवों, पक्षियों व तितलियों की दुनिया में खोने का पूरा इंतजाम रहेगा.

माना जा रहा है कि राजगीर के रोप वे के बाद यह जू सफारी बिहार सहित देशभर के लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा. गौरतलब है कि राजगीर में कई प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल मौजूद है, जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. यहां की आबोहवा, प्राकृतिक सौंदर्य, वातावरण, नैसर्गिक स्थल अनोखा है.

सफारी का मुख्य आकर्षण

राजगीर के इस सफारी का मुख्य आकर्षण बटरफ्लाई पार्क होगा. इसमें रंग-बिरंगी तितलियां रखी जायेगी. यहां बनने वाला तितली घर अपने आप में अनूठा होगा. यह सफारी पांच जोन में बंटी होगी. पहले भाग को शाकाहारी सफारी कही जायेगी. इसमें हिरण के अलावा सांभर, जंगली सूअर, खरगोश समेत अन्य शाकाहारी पशु रखे जायेंगे. दूसरा बाघ सफारी, तीसरा भालू सफारी, चौथा शेर सफारी व पांचवा तेंदुआ सफारी बनेगा.

इस जू-सफारी में तितली घर में रंग-बिरंगी तितली व तेंदुए देखने का अवसर मिलेगा. पर्यटक बंद वाहन में जाकर खुले में घूम रहे जानवरों के देखने का लुफ्त उठायेंगे. यह पहला जू-सफारी है जहां पर तेंदुए को रखा जायेगा. यह सफारी किसी सेंच्यूरी से कम नहीं होगी. जू-सफारी में एमपी ओपन थियेटर बनेगा. जू-सफारी में स्थित स्काई जोन सबसे आकर्षक होगा.

यहां से पूरी सफारी को देखा जा सकेगा. इस सफारी में 1.69 हेक्टेयर में पार्किंग स्थल होगा. यहां पर वाहनों के लगाये जाने के लिए प्रवेश द्वार, शौचालय, पेयजल, टिकट काउंटर होगा. 3.31 हेक्टेयर में हिरण थीम आधारित रिसेप्शन काउंटर होगा. इस कैंपस में गार्डेन, म्यूजियम, कैफेटेरिया, औषधालय होंगे. 2.75 हेक्टेयर में वाटर बर्ड इवरी जोन होगा.

Also Read: Rajya Sabha Election: राजद के ऑफर पर लोजपा ने क्यों किया इनकार? RJD में प्रत्याशी उतारने पर भी संशय, समझें पूरा गणित

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel