29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का बेगूसराय देशभर में सबसे प्रदूषित शहर, टॉप- 10 में पटना समेत प्रदेश के 9 शहर शामिल..

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा. देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में 9 शहर बिहार के ही रहे. पटना तीसरे नंबर पर रहा. जानिए किन शहरों में प्रदूषण की मार अधिक देखने को मिल रही है.

Bihar Pollution News: पूरे बिहार में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से शनिवार की शाम चार बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में नौ शहर बिहार के हैं. प्रदूषण मामले में देश में बेगूसराय नंबर वन और छपरा दूसरे नंबर पर है. वहीं, राजधानी पटना देश से तीसरे सबसे प्रदूषित शहर में शुमार हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक बेगूसराय का एक्यूआइ 382 दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर छपरा शहर का एक्यूआइ 376 रहा. इसके अलावा पटना का एक्यूआइ 375 होने के कारण देश का तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा. रिपोर्ट के अनुसार किसी भी अन्य राज्य की तुलना में बिहार के शहर सबसे अधिक प्रदूषित हो रहे हैं. यहां के 10 से अधिक शहरों की वायु गुणवत्ता ‘अधिक खराब’ की श्रेणी में दर्ज की जा रही है.

मुरादपुर स्टेशन पर एक्यूआइ 450 दर्ज

प्रदूषण को लेकर शहर के भीतर सबसे खराब स्थिति मुरादपुर अशोक राजपथ की है. शनिवार को यहां का एक्यूआइ 450 (गंभीर श्रेणी) मापा गया. इसके अलावा दानापुर के डीआरएम ऑफिस के पास एक्यूआइ 361 (बेहद खराब श्रेणी), शिकारपुर, पटना सिटी के पास एक्यूआइ 382 (बेहद खराब श्रेणी), तारामंडल के पास एक्यूआइ 265 ( खराब श्रेणी), राजवंशीनगर में पास एक्यूआइ 417 (गंभीर श्रेणी) और समनपूरा का एक्यूआइ 386 (बेहद खराब श्रेणी) दर्जकिया गया. वैज्ञानिकों की मानें में आने वाले समय में प्रदूषण को लेकर स्थिति और खराब हो सकती है.

Also Read: बिहार के नए शिक्षकों को यह गलती पड़ेगी भारी, शिक्षा विभाग ने नौकरी छीन लेने की दी सख्त चेतावनी..
दिल्ली और मुंबई की स्थिति बेहतर

प्रदूषण मामले में दिल्ली व मुंबई आदि शहरों की स्थिति काफी बेहतर हो रही है. शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एक्यूआइ 220, लखनऊ का एक्यूआइ 148, चेन्नई का 115 और अहमदाबाद का 141 दर्ज किया गया. वहीं मुंबई की स्थिति काफी अच्छी रही. शनिवार को मुंबई का एक्यूआइ मात्र 90 दर्ज किया गया.

भागलपुर में प्रदूषण चरम पर..

भागलपुर शहर के मौसम में शुक्रवार को बदलाव आया. सुबह से ही कोहरा व धुंध छाया रहा. हवा में नमी की मात्रा 97 प्रतिशत रहने के कारण ठंड का भी अहसास हुआ. सुबह में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री व दोपहर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रहा. इस दौरान हवा में प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक रही. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 391 तक पहुंच गया. शहर के मायागंज इलाके में वायु प्रदूषण सबसे अधिक रहा. वहीं, पूरे देश में प्रदूषित शहरों में भागलपुर दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पटना पहले स्थान पर रहा.

17 नवंबर तक कोहरे का रहेगा असर 

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि माैसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 13 नवंबर से भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. 12 से 17 नवंबर के बीच सुबह में कोहरा रह सकता है. फिलहाल दिन में धूप निकलेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. धीमी गति से शुष्क पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. किसान परिपक्व थान की कटाई करें. सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. मक्का, आलू और सरसों की बुआई के लिए खेत तैयार करें.

गोपालगंज की हवा भी खराब..

दीपावली पर गोपालगंज शहर की हवा भी जहरीली हो गयी है. शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 259 तक पहुंच गया. नवंबर में पांचवीं बार ऐसा हुआ, जब प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में पहुंचा है. इसके पहले पिछले सप्ताह एक्यूआइ 260 तक पहुंच चुका था. रविवार को दीपावली है और आज प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. शनिवार को प्रदूषण की वजह से पूरे दिन आसमान में धुंध छायी रही. खासकर दमा, अस्थमा और टीबी से ग्रसित मरीजों को परेशानी होने लगी है. वहीं, सदर अस्पताल समेत निजी क्लिनिकों में सांस के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें