20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आइटीआइ में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें कब होगी प्रवेश परीक्षा

बिहार के सरकारी आइटीआइ में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने जा रही है. अभ्यर्थी 13 मई तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 14 मई तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने का अवसर मिलेगा.

बिहार के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में नामांकन पाने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) के नये सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने जा रही है. अभ्यर्थी 13 मई तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 14 मई तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने का अवसर मिलेगा. आवेदन में त्रुटि हो जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को 15 व 16 मई को एडिट का विकल्प दिया जायेगा.

11 जून को होनी है प्रवेश परीक्षा 

नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की होगी. इसमें 300 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान से 50-50 प्रश्न होंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. आइटीआइ में दाखिले को लेकर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार एक जून को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा और 11 जून को प्रवेश परीक्षा होगी. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों से 750, अनुसूचित जाति-जनजाति से 100, और दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों से 430 रुपये लिये जायेंगे.

Also Read: बिहार: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
आवेदक में होनी चाहिए निम्न योग्यता 

आवेदन के लिए एक अगस्त 2023 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. वहीं मैकेनिक मोटर व्हीकल और मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी अनिवार्य है. आवेदक को बिहार बोर्ड या सीबीएसइ की ओर से ली गयी मैट्रिक की परीक्षा में गणित व विज्ञान के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिकी व रसायन शास्त्र में अलग-अलग उत्तीर्ण होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी, फोटो, हस्ताक्षर, जाति संबंधी प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र व अन्य जानकारियां देनी होंगी. परिषद की ओर से आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in नामांकन संबंधी दिशा-निर्देश और प्रॉस्पैक्टस जारी किया गया है. इसी वेबसाइट पर आवेदन भी करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें