Anant Singh Arrest: दुलारचंद हत्याकांड मामले में शनिवार को अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद सियासी पारा चढ़ गया है और कई नेताओं की तरफ से रिएक्शन आ रहे. ऐसे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि एनडीए अपराधियों को संरक्षण देती है. इस पर चिराग ने करारा जवाब देते हुए कहा, अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती तो कल रात जो कार्रवाई हुई, वह नहीं होती.
‘अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा’
आगे चिराग पासवान ने यह भी कहा, हमारी सरकार एक बात को लेकर स्पष्ट है और जैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते हैं कि ना हम किसी को बचाते हैं और ना ही हम किसी को फंसाते हैं. ऐसे में यह एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. दुर्घटना घटी है वह दुखद है और मैं कतई इस बात का का पक्षधर नहीं हूं. अगर एक भी घटना घटती है तो वह हमारी सरकार के लिए चिंता का विषय है. अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब
अनंत सिंह की गिरफ्तारी मामले में चिराग ने यह भी कहा, जांच अभी चल रही है. एक बार जांच में स्पष्ट रूप से सामने आ जाए कि किसी षड्यंत्र के तहत किसकी साजिश थी और जो भी गुनहगार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. तेजस्वी यादव का कहना था कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो सभी अपराधी खरमास के पहले जेल में होंगे. इस पर चिराग पासवान ने कहा, लोग इंतजार तो नहीं कर रहे हैं कि खरमास आएगा. उससे पहले हम लोग शुरू करेंगे. जैसे ही जांच सामने आती है जल्द से जल्द कार्रवाई होगी.
चिराग बोले- इतना अहंकार अच्छा नहीं
तेजस्वी पर चिराग पासवान ने यह भी कहा, इतना अहंकार अच्छा नहीं है. जिस तरीके से एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास और ज्यादा बढ़ा है, मैं यह मानता हूं कि हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बार एनडीए यूनाइटेड है. पिछले बार डिवाइडेड था तभी हम लोगों ने सरकार बना ली थी लेकिन इस बार तो यूनाइटेड है. महागठबंधन सरकार बनने से कोसों दूर रहने वाली है.
Also Read: Anant Singh Arrest: डीएम ने मोकामा में निष्पक्ष चुनाव का किया वादा, कहा- अब हालात…

