21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anant Singh Arrest: अनंत सिंह गिरफ्तारी मामले में चिराग का तेजस्वी को करारा जवाब, बोले- अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा

Anant Singh Arrest: जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद नेताओं की तरफ से खूब बयानबाजी हो रही. दरअसल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. इस मामले में उन्होंने तेजस्वी यादव को भी करारा जवाब दिया.

Anant Singh Arrest: दुलारचंद हत्याकांड मामले में शनिवार को अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद सियासी पारा चढ़ गया है और कई नेताओं की तरफ से रिएक्शन आ रहे. ऐसे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि एनडीए अपराधियों को संरक्षण देती है. इस पर चिराग ने करारा जवाब देते हुए कहा, अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती तो कल रात जो कार्रवाई हुई, वह नहीं होती.

‘अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा’

आगे चिराग पासवान ने यह भी कहा, हमारी सरकार एक बात को लेकर स्पष्ट है और जैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते हैं कि ना हम किसी को बचाते हैं और ना ही हम किसी को फंसाते हैं. ऐसे में यह एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. दुर्घटना घटी है वह दुखद है और मैं कतई इस बात का का पक्षधर नहीं हूं. अगर एक भी घटना घटती है तो वह हमारी सरकार के लिए चिंता का विषय है. अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब

अनंत सिंह की गिरफ्तारी मामले में चिराग ने यह भी कहा, जांच अभी चल रही है. एक बार जांच में स्पष्ट रूप से सामने आ जाए कि किसी षड्यंत्र के तहत किसकी साजिश थी और जो भी गुनहगार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. तेजस्वी यादव का कहना था कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो सभी अपराधी खरमास के पहले जेल में होंगे. इस पर चिराग पासवान ने कहा, लोग इंतजार तो नहीं कर रहे हैं कि खरमास आएगा. उससे पहले हम लोग शुरू करेंगे. जैसे ही जांच सामने आती है जल्द से जल्द कार्रवाई होगी.

चिराग बोले- इतना अहंकार अच्छा नहीं

तेजस्वी पर चिराग पासवान ने यह भी कहा, इतना अहंकार अच्छा नहीं है. जिस तरीके से एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास और ज्यादा बढ़ा है, मैं यह मानता हूं कि हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बार एनडीए यूनाइटेड है. पिछले बार डिवाइडेड था तभी हम लोगों ने सरकार बना ली थी लेकिन इस बार तो यूनाइटेड है. महागठबंधन सरकार बनने से कोसों दूर रहने वाली है.

Also Read: Anant Singh Arrest: डीएम ने मोकामा में निष्पक्ष चुनाव का किया वादा, कहा- अब हालात…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel