10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू विधायक चाहते हैं तेजस्वी यादव बनें मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर किया बड़ा दावा..

जदयू के विधायक की भी ये तमन्ना है कि लालू यादव के बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव प्रदेश की कमान थामें और मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठें. भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जानिए क्या बोले जदयू के एमएलए..

Bihar Politics: बिहार में एनडीए अब विपक्षी पार्टी है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है. भाजपा से जदयू की दूरी बनी तो राजद, कांग्रेस और वामदलों के साथ मिलकर सूबे में नयी सरकार का गठन किया गया. वहीं लगातार यह चर्चा सियासी गलियारे में चलती रही है कि महागठबंधन सरकार बनने के दौरान एक डील की गयी थी. डील तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की थी. हालाकि इस कथित डील वाली चर्चा को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हाल में ही तब विराम दे दिया जब उन्होंने गोपालगंज में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी कोई डील नहीं हुई है. अब जदयू के विधायक का एक बयान सामने आया है. गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल चाहते हैं कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

जदयू विधायक गोपाल मंडल का बयान

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. गोपाल मंडल ने अब एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है. जदयू विधायक ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने. दरअसल, अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने ये सवाल किया कि क्या लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. फिर क्या था.. गोपाल मंडल की पूरी भावना खुलकर सामने आ गयी और उन्होंने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

गोपाल मंडल ने बतायी वजह

गोपाल मंडल ने कहा कि जनता और वह भी चाहते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.इसके पीछे की वजह भी गोपाल मंडल बताते गए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे़. उन्होंने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था और अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. जब गोपाल मंडल से ये सवाल किया गया कि अभी तो नीतीश कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. अगर आप तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं तो नीतीश कुमार क्या करेंगे. इसपर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और खुलकर बोले.

नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले गोपाल मंडल..

गोपाल मंडल तेजस्वी यादव को तो मुख्यमंत्री बनवाना चाहते हैं लेकिन नीतीश कुमार के रहते वो ऐसा नहीं चाहते. दरअसल, विधायक ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. उसके बाद तेजस्वी यादव बन सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार के बाद जदयू में कोई मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तो हो ही सकते हैं. तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू यादव के पास वोट ज्यादा है . अगर नीतीश कुमार के बाद जदयू के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा और उनके पास वोट ही नहीं होगा, तो वह मुख्यमंत्री कैसे बनेगा. गोपाल मंडल ने साफ शब्दों में कहा कि लालू प्रसाद यादव के पास वोट है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

लालू यादव ने किस डील को लेकर किया खुलासा

गौरतलब है कि हाल में ही राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे थे. गोपालगंज में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा था कि ये चर्चा अक्सर होती है कि महागठबंधन की सरकार बनते समय डील हुई थी कि आगे चलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा. ये सब झूठ है. ऐसी कोई डील नहीं हुई थी.

तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल पर क्या बोले लालू?

लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें ये वो भी चाहते हैं. वो अभी उपमुख्यमंत्री हैं और क्यों नहीं कोई चाहेगा कि वो मुख्यमंत्री बनें. लेकिन इसकी जल्दबाजी नहीं है. नीतीश कुमार अभी मुख्यमंत्री हैं और केंद्र की भाजपा सरकार को मिलकर मजबूती से हटाएंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel