22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp का यह Message आपको बना सकता है कंगाल, आप भी रहें ALERT

WhatsApp News Update Malware Spreading Via WhatsApp Message Can Reply Automatically To Users Contacts Know How To Prevent: WhatsApp के जरिये एक खतरनाक वायरस (Malware) फैल रहा है. यह मैलवेयर इतना खतरनाक है कि आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऑटोमैटिक मैसेज भेजकर उनको भी इसका शिकार बना लेता है.

WhatsApp अपने नये टर्म्स और पॉलिसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है. अब इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से जुड़ी एक और खबर सामने आयी है. इस ऐप के जरिये एक खतरनाक वायरस (Malware) फैल रहा है. यह मैलवेयर इतना खतरनाक है कि आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऑटोमैटिक मैसेज भेजकर उनको भी इसका शिकार बना लेता है.

WhatsApp के इस वायरस को ‘वार्म’ (Worm) मैलवेयर नाम दिया गया है. एक बार आपके फोन में यह मैलवेयर आया तो आपको व्हाट्सऐप पर मैसेज करने वाले लोगों को यह ऑटोमैटिकली रिप्लाई के रूप में चला जाएगा. एक मशहूर सिक्योरिटी रिसर्चर ने एक वीडियो के जरिये इसका खुलासा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मैलवेयर एक तरह का ‘एंड्रॉएड वॉर्म’ (android worm) है. यह आपके फोन में ऐडवेयर अपलोड करता है और व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर ऑटोमैटिक मैसेज ( Message) के जरिये फैलता है. इसका मतलब यह कि अगर आपको यह मैलवेयर लिंक मिला है और आप इस पर क्लिक करते हैं, तो पहले यह आपके फोन में डाउनलोड होता है. फिर जो भी आपको व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर मैसेज ( Message) करेगा, उसे भी यही लिंक खुद चला जाएगा. इस तरह यह आगे फैलता चला जाएगा.

Also Read: WhatsApp New Feature: डेस्कटॉप पर लॉगिन होगा और सिक्योर, QR Code के साथ वेरिफिकेशन भी जरूरी

टेक सिक्योरिटी फर्म ESET के रिसर्चर Lukas Stefanko ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, यह मैलवेयर आपके व्हाट्सऐप के जरिये फैलता है. व्हाट्सऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रिप्लाई चला जाता है. रिप्लाई में Huawei Mobile ऐप का मैलिशियस लिंक भेजा जाता है. एक कॉन्टैक्ट को एक घंटे में एक बार लिंक जाता है. यह ऐडवेयर या सब्सक्रिप्शन स्कैम हो सकता है.


Also Read: Google New Rules: WhatsApp के बाद यूजर्स के लिए Google की New Rules, जानें कौन से फीचर्स पर पड़ेगा असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें