ePaper

नवरात्रि पर टाटा मोटर्स की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन बिकीं 10,000 कारें

24 Sep, 2025 7:37 pm
विज्ञापन
Tata Motors Navratri Sale

टाटा मोटर्स ने नवरात्रि पर बेचीं 10,000 कारें, GST छूट से बिक्री में उछाल

टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन 10,000 कारें बेचीं (Tata Motors Navratri Sale). नई GST व्यवस्था और फेस्टिव ऑफर्स से ऑटो सेक्टर में बिक्री का रिकॉर्ड बना

विज्ञापन

Tata Motors Navratri Sale: नवरात्रि के शुभारंभ पर ऑटो सेक्टर में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. टाटा मोटर्स ने इस पर्व के पहले ही दिन करीब 10,000 यात्री वाहनों की बिक्री कर दी, जो कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड प्रदर्शन माना जा रहा है.

त्योहारी सीजन + GST छूट = बिक्री में बूम

नई GST व्यवस्था लागू होने के बाद कारों की कीमतों में आई कटौती ने ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित किया. टाटा मोटर्स ने बताया कि देशभर के शोरूम्स पर 25,000 से अधिक ग्राहक पूछताछ के लिए पहुंचे. कंपनी ने ग्राहकों को नई दरों का पूरा लाभ देने के साथ-साथ आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स भी पेश किए हैं.

बुकिंग और ऑर्डर में जबरदस्त उछाल

टाटा मोटर्स के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अमित कामत ने कहा, हम ग्राहकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया देख रहे हैं. नेक्सन और पंच जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की मांग सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि डीलरशिप्स ने भीड़ को देखते हुए कामकाज की अवधि बढ़ा दी है और ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रही है.

अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के पहले दिन 30,000 कारों की बिक्री की जबकि हुंदै मोटर इंडिया ने 11,000 वाहनों की डिलीवरी दर्ज की. GST 2.0 के चलते पूरे ऑटो सेक्टर में बिक्री के आंकड़े तेजी से ऊपर जा रहे हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन कितनी कारें बेचीं?

करीब 10,000 यात्री वाहन.

Q2. बिक्री में उछाल की वजह क्या रही?

नई GST दरों के चलते कीमतों में कटौती और फेस्टिव ऑफर्स.

Q3. सबसे ज्यादा मांग किन मॉडल्स की रही?

टाटा नेक्सन और पंच.

Q4. क्या अन्य कंपनियों को भी फायदा हुआ?

हां, मारुति और हुंदै ने भी रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की.

Alto से लेकर Tiago तक, और सस्ती हुईं भारत की सबसे सस्ती 5 कारें

Tata Motors ने बनायी चीनी कंपनियों को टक्कर देने की जबरदस्त स्ट्रैटेजी, जानिए

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें