21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज भारत में लॉन्च, प्री-बुकिंग पर पायें 21000 तक के फायदे

samsung galaxy note 20 series offers, samsung galaxy note 20 series launch, samsung galaxy note 20 series india price, Samsung Galaxy Note 20 price, Samsung Galaxy Note 20 launch, Samsung Galaxy Note 20 india launch, galaxy note 20 ultra india price: Samsung ने प्रीमियम Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy Note 20 की कीमत 77,999 रुपये है जबकि Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G को 1,04,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इन डिवाइसेज की प्री-बुकिंग 27 अगस्त तक चलेगी. नयी सीरीज के Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G प्री-बुक करने वालों के लिए कंपनी ने कई ऑफर्स भी पेश किये हैं.

Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G, Lanuch, Price Specs, Offers: Samsung ने प्रीमियम Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy Note 20 की कीमत 77,999 रुपये है जबकि Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G को 1,04,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इन डिवाइसेज की प्री-बुकिंग 27 अगस्त तक चलेगी. नयी सीरीज के Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G प्री-बुक करने वालों के लिए कंपनी ने कई ऑफर्स भी पेश किये हैं.

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर और एस-पेन स्टायलस के साथ आते हैं. एस-पेन स्टायलस IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है और यह जेस्चर्स को सपोर्ट करता है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगी. वहीं, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 6.9 इंच क्वाड एचडी+ डायनमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले का साथ आता है. दोनों स्मार्टफोन्स में यूजर को 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 4500mAh की बैटरी इी गई है, वहीं गैलेक्सी नोट 20 5100mAh बैटरी के साथ आया है.

Also Read: 7,000mAh बैटरी के साथ आयेगा Samsung Galaxy M51?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 हैंडसेट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का एक सेंसर और 12-12 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल होंगे. वहीं अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट अल्ट्रा की बात करें, तो इसमें 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी. इसका एक वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध होगा. दोनों ही फोन एंड्रॉएड 10 पर चलेंगे.

Galaxy Note 20 को मिस्टिक ब्लू, मिस्टिक ब्रॉन्ज और मिस्टिक ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है. वहीं, Galaxy Note 20 Ultra 5G मिस्टिंक ब्रॉन्ज और मिस्टिक ब्लैक कलर में मिल रहा है.

सैमसंग का दावा है कि नयी नोट सीरीज खरीदने के लिए भारत में 5 लाख से ज्यादा लोग प्री-रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल आउटलेट्स, दोनों पर प्री-बुकिंग 27 अगस्त तक चलेगी. Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग करने वालो को 7,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे. वहीं, Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग पर 10,000 रुपये के बेनिफिट्स दिये जा रहे हैं. इन बेनिफिट्स को सैमसंग शॉप ऐप पर Galaxy Buds+, Galaxy Buds Live, Galaxy Watches और Galaxy Tabs पर रिडीम किया जा सकेगा.

साथ ही, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने वाले बायर्स को कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है. इन बायर्स को Galaxy Note 20 पर 6000 रुपये और Galaxy Note 20 Ultra 5G पर 9000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. मौजूदा गैलेक्सी यूजर्स को 5000 रुपये तक का अपग्रेड ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा 3,999 रुपये कीमत वाले Samsung Care+ ADLD को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर लिया जा सकता है. इस तरह अभी खरीददारी करने पर कुल 21,000 रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें