31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield की नयी बाइक होगी ऐसी, तस्वीरें देख दिल खुश हो जाएगा; कीमत और फीचर्स भी जान लीजिए

New Royal Enfield Meteor 350 Fireball Photos Price Features Revealed : Royal Enfield की आने वाली नयी बाइक Royal Enfield Meteor 350 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. इससे बाइक के फीचर्स और कीमत समेत कई डीटेल सामने आ गए हैं. मीडिया में लीक तस्वीरों से पता चला है कि यह नयी बाइक Royal Enfield Meteor 350 Fireball नाम से लॉन्च की जा सकती है.

New Royal Enfield Meteor 350 Fireball Photos Price Features Revealed : Royal Enfield की आने वाली नयी बाइक Royal Enfield Meteor 350 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. इससे बाइक के फीचर्स और कीमत समेत कई डीटेल सामने आ गए हैं. मीडिया में लीक तस्वीरों से पता चला है कि यह नयी बाइक Royal Enfield Meteor 350 Fireball नाम से लॉन्च की जा सकती है.

Also Read: BS6 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

बताते चलें कि भारत में रॉयल एनफील्ड थोड़े-थोड़े अंतराल पर अपनी नयी और अपडेटेड बाइक्स को पेश करती रहती है. हाल ही में कंपनी ने बुलेट का बीएस 6 कंप्लाएंट वेरिएंट BS6 Royal Enfield Bullet 350 पेश किया है. इस कंपनी की बाइक्स बेहतरीन डिजाइन और पावर के लिए जानी जाती हैं. रॉयल एनफील्ड अब जल्दी कुछ नयी बाइक्स (Royal Enfield Bikes) को लांच करने जा रहा है, जिनमें से एक है मीटियॉर (Royal Enfield Meteor), इस बाइक की पहली झलक अब सबके सामने आ गई है.

Undefined
Royal enfield की नयी बाइक होगी ऐसी, तस्वीरें देख दिल खुश हो जाएगा; कीमत और फीचर्स भी जान लीजिए 3

Royal Enfield की आने वाली नयी बाइक Royal Enfield Meteor 350 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. इससे बाइक के फीचर्स और कीमत समेत कई डीटेल सामने आ गए हैं. यह बाइक देखने में किसी भी रॉयल एनफील्ड बाइक से काफी अलग और कहीं ज्यादा स्पोर्टी है. जानकारी के मुताबिक, इस बाइक की कीमत (Royal Enfield Meteor 350 Fireball Price) 168550 रुपये हो सकती है.

Also Read: BS6 Royal Enfield Bullet को टक्कर देगी Jawa Forty Two BS6, जानें कौन है ज्यादा दमदार

Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की इस नयी बाइक में सर्कुलर हेडलैंप दिया गया है, जिसके किनारे पर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट रिंग है. कंपनी की थंडरबर्ड एक्स की तरह मीटियॉर को ब्राइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिनमें येलो और रेड शामिल हैं. अलॉय व्हील्स में पिनस्ट्रिप्स दी गई हैं, जो फ्यूल टैंक के कलर की हैं. बाइक के साथ ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में 1,750 रुपये कीमत की टिंटेड फ्लाईस्क्रीन भी मिलने की उम्मीद है. रॉयल एनफील्ड के इस नये मॉडल का ओवरऑल लुक शानदार है.

Undefined
Royal enfield की नयी बाइक होगी ऐसी, तस्वीरें देख दिल खुश हो जाएगा; कीमत और फीचर्स भी जान लीजिए 4
Also Read: Royal Enfield ने लॉन्च की सबसे सस्ती Bullet, जानें कीमत और कैसे है दूसरी बाइक से अलग

रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 फायरबॉल मोटरसाइकल J-प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें 346-499cc की क्षमता वाला नया इंजन मिल सकता है. बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विनशॉक एब्जॉर्बर्स मिलेंगे. वहीं, इस नयी मोटरसाइकल के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होंगे.

Also Read: Royal Enfield की यह मोटरसाइकिल भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

इन सभी फीचर्स ( Royal Enfield meteor 350 fireball features ) के साथ बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स दिये गए हैं, जिनके किनारे पर येलो कलर की स्ट्रिप भी है. इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रीयर में टि्वनशॉक एब्जॉर्बर्स लगाये गए हैं.

Also Read: Royal Enfield को टक्कर देने आ गयी Jawa मोटरसाइकिल, कीमत 1.55 लाख से शुरू

खबर है कि रॉयल एनफील्ड इस नयी बाइक को लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द लॉन्च कर सकता है. बता दें कि मार्च के आखिर में भी मीटियॉर 350 की तस्वीरें लीक हुई थीं, जिनमें बाइक प्रोडक्शन रेडी यानी फाइनल मॉडल दिख रहा था. पुरानी लीक तस्वीरें बाइक के टीवी ऐड शूट के दौरान की बतायी गई हैं. इससे माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड अपनी इस नयी बाइक को जल्द बाजार में उतार सकता है.

Also Read: Royal Enfield की यह मोटरसाइकिल भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें