23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Meteor 350 भारत में लॉन्च, जानें कौन सी खूबी इसे बनाती है खास?

Royal Enfield Meteor 350 launch price specs : Royal Enfield ने अपनी नयी बाइक Meteor 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट 1.90 लाख रुपये में मिलेगा. कंपनी ने Meteor 350 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें Fireball, Stellar और टॉप ऑफ द लाइन Supernova शामिल हैं.

Royal Enfield Meteor 350 launch price specs : Royal Enfield ने अपनी नयी बाइक Meteor 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट 1.90 लाख रुपये में मिलेगा. कंपनी ने Meteor 350 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें Fireball, Stellar और टॉप ऑफ द लाइन Supernova शामिल हैं.

इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने नये प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इसमें नया डिजाइन देखने को मिला है. रॉयल एनफील्ड मीटिऑर 350 में आधुनिक फीचर्स व उपकरण दिये गए हैं. इसमें 350cc का दमदार इंजन भी मिलता है, जो 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी देगी.

रॉयल एनफील्ड मीटिऑर 350 को तीन वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में लाया गया है और ग्राहक इसे कुल सात रंगों के विकल्प में खरीद सकेंगे. डिजाइन की बात करें, तो इसे क्रूजर बाइक वाली लुक दी गई है. इसमें गोलाकार हैलोजन हेडलैंप, टियर ड्रॉप आकार में फ्यूल टैंक, पीछे बैक रेस्ट और स्प्लिट सीट्स मिलती हैं. साथ ही LED DRL, LED टेल लैंप और ऊंची हैंडलबार दिये गए हैं.

Also Read: Royal Enfield Classic 350 BS6 : फेस्टिव सीजन में ‘बुलेट’ खरीदने के लिए कितने दिन करना होगा इंतजार? जानें

Royal Enfield Meteor 350 Price

  • Meteor 350 Fireball – Rs 1,75,817

  • Meteor 350 Stellar – Rs 1,81,326

  • Meteor 350 Supernova – Rs 1,90,536

खास फीचर्स से लैस

रॉयल एनफील्ड मीटिऑर 350 के सभी वेरिएंट्स में मोटरसाइकिल में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन मिलता है. इसे कंपनी ने ‘ट्रिपर नेविगेशन’ नाम दिया है. नयी बाइक में USB पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. सस्पेंशन के लिए इसके सामने टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन साइड रियर शॉक अब्जॉर्बर लगाए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ ड्यूल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. इस बाइक में मशीन्ड अलॉय व्हील, इंडीकेटर पर क्रोम, डुअल-टोन कलर स्कीम, विंडस्क्रीन और जगह-जगह ब्लैक्ड आउट मेकैनिकल बिट देखने को मिलते हैं.

Also Read: Honda H’ness CB 350 के बाद Royal Enfield को टक्‍कर देने अब आ रही Bajaj Neuron

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें