10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioFiber Best Recharge: इन प्लान्स में मिलेगा डबल डेटा

Reliance Jio Plans, Reliance JioFiber Broadband plans, Reliance Jio Fiber Broadband plans, Jio fiber broadband plan, Reliance JioFiber Broadband, Reliance JioFiber: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो Reliance Jio के ब्रॉडबेंड यूजर्स को एन्युअल प्लान के साथ पहले से ज्यादा डाटा का बेनिफिट मिलेगा.

Reliance Jio Fiber Broadband, Reliance Jio Fiber Broadband plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो Reliance Jio के ब्रॉडबेंड यूजर्स को एन्युअल प्लान के साथ पहले से ज्यादा डाटा का बेनिफिट मिलेगा.

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफर्स पेश किये हैं, जिनमें Jio Recharge Plans पर ज्यादा डेटा से लेकर Jio Fiber प्लान्स को अपग्रेड कर पुराने प्लान्स में ही डबल डेटा ऑफर करना शामिल है. कंपनी ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक साइट पर भी अपडेट कर दी है.

Also Read: JIO Recharge Plan: 3 महीने तक 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री

कंपनी ने अपने Bronze से लेकर Titanium तक सभी सालाना प्लान्स में मिलने वाले डेटा को अब डबल कर दिया है. इसके बाद अब यूजर्स पुराने दामों पर ही दोगुना डेटा का मजा ले सकेंगे. यह फायदा खासतौर पर उन लोगों को होगा, जो इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.

Also Read: Reliance JIO 399 रुपये में लॉन्च करेगी Jio Phone Lite!

Reliance Jio Fiber यूजर्स को कंपनी जो प्लान ऑफर करती है, उनमें – ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम शामिल हैं. Jio Fiber Bronze प्लान में अब 350GB डाटा मिलता है जिसमें 100GB एडिशनल डाटा है. इसके साथ ही Jio Fiber Silver प्लान में एडिशनल 200GB डाटा के साथ यूजर्स को कुल 800GB डाटा मिल रहा है. Jio Fiber यूजर्स को मिलने वाला एडिशनल मंथली डाटा का हिस्सा होगा.

Also Read: Jio Vs Airtel: 365 दिनों तक मिलेगा 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, कौन ज्यादा फायदेमंद?

Jio Fiber Gold प्लान वाले यूजर्स को 250 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ 1,750GB डाटा मिल रहा है, जिसमें यूजर्स को 500GB एडिशनल डाटा मिल रहा है. Jio Fiber Diamond प्लान में यूजर्स को 4,000GB डाटा मिल रहा है जिसमें 1,250GB एडिशनल डाटा है.

Also Read: Reliance Jio New Plan: 200 रुपये महीने में 2GB डेली डेटा के साथ कॉलिंग FREE

Jio Fiber Platinum प्लान वाले यूजर्स को 7,500GB डाटा मिल रहा है, जिसमें 2,500GB एडिशनल डाटा शामिल है. Platinum प्लान सब्सक्राइबर्स को 1 Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. इसके साथ ही Jio Fiber Titanium प्लान भी 1 Gbps की स्पीड ऑफर करता है. यह जियो फाइबर का सबसे महंगा प्लान है, जिसके एक साल के स्ब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है. इस प्लान के यूजर्स को जियो 15,000GB डाटा ऑफर करता है.

Also Read: Reliance Jio New Offer: प्लान खत्म होने पर भी मिलेगी अनलिमिटेड कालिंग

बताते चलें कि जियो फाइबर के प्लान्स ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी उपलब्ध हैं. इसके साथ ही, जियो फाइबर यूजर्स तीन महीने, छह महीने वाले सब्सक्रिप्शन भी ऑप्ट कर सकते हैं.

Also Read: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, FREE मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेली डाटा

Posted By: Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें