13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने Google Search History में ऐसे लगाएं Password, एक सेटिंग से कोई नहीं कर पाएगी आपकी जासूसी

How To Turn Off Google Search History: पूरी दुनिया गूगल की सेवाओं पर आधारित हो चुकी है. बावजूद इसके गूगल के कई ट्रिक्स एंड टिप्स के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. आइये जानते हैं गूगल सर्च हिस्ट्री में कैसे पासवर्ड (Google Search History Password) लगाकर सेफ करें..

How To Turn Off Google Search History: आपने गूगल में क्या खोजा है यह आपका पर्सनल मामला है. बावजूद इसके कई बार इसकी जानकारी उस सिस्टम में बैठने वालों को आपकी हिस्ट्री (Google Search History) से पता चल जाता है. जिससे आपको शर्मिंदा भी होना पड़ता है.

ऐसे में आइये जानते हैं कैसे अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री (Google Search History Settings) में पासवर्ड लगाकर इसे आप सुरक्षित कर सकते हैं. जी हां! गूगल इसमें भी पासवर्ड लगाने की सुविधा देता है.

कैसे लगाएं Google Search History में पासवर्ड

  • सबसे पहले गूगल सर्च हिस्ट्री करना है तो अपना वेब ब्राउजर खोलें

  • यहां activity.google.com सर्च करें

  • फिर Manage My Activity Verification का ऑप्शन वहां दिखेगा, जिसमें आपको क्लिक करना होगा.

  • यहां Require Extra Verification का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करके Save ऑप्शन पर टैप करना होगा.

  • फिर यहां आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड इंटर करना होगा

  • ऐसा करते ही आपके गूगल सर्च हिस्ट्री में पासवर्ड लग जाएगा और सिक्योर हो जाएगा

  • जिसे कोई बिना आपके पासवर्ड के खोल नहीं पाएगा. यदि आपको सर्च हिस्ट्री से पासवर्ड हटाकर वापस डिफॉल्ट मोड में लाना है तो इस प्रोसेस को फिर से दोहराना होगा.

Also Read: अनचाहे WhatsApp Groups से परेशान हैं तो इस Setting से आपकी मर्जी के बिना कोई किसी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

हाल ही में गूगल ने ऐलान किया था कि वे अपने सर्च इंजन को अपडेट करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने सर्चिंग एल्गोरिदम की पीछे क्या तकनीक काम कर रही है. हाल ही में इसका खुलासा किया था. गूगल सर्चिंग पैनल को अपडेट करना का गूगल का उद्देश्य एकमात्र यह है कि यूजर्स को बेहतर रिजल्ट मिले. गूगल के मुताबिक परिणाम खोजने के टिप्स दिए जाएंगे, जो खोज को और आसान बनाएगा.

Also Read: WhatsApp से कौन कर चुका है आपको Block? कैसे आप करें किसी को ब्लॉक, जानें वॉट्सऐप Tips And Tricks के बारे में

गूगल में जब कोई किसी प्रकार की खोज करेगा तो उसे दाहिने ओर कॉर्नर पर तीन डॉट दिखाई देगा. जिसपर क्लिक करते ही यूजर About this result पैनल में पहुंच जाएगा.

Also Read: LIC Policy है तो मुफ्त में बनवाएं एलआईसी Credit Card, पेट्रोल लेने से प्रीमियम भरने तक में मिलेगा जबरदस्त लाभ

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें