14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audi RS7 Sportback की बुकिंग शुरू, लॉन्चिंग अगले महीने

audi rs7 sportback four door coupe booking open, audi rs7 sportback booking open, audi rs7 sportback booking, audi rs7 sportback price, audi rs7 sportback specs, four door coupe, audi car, luxury car: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने अपनी नयी ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक' कार की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे अगले महीने भारतीय बाजार में पेश किये जाने की संभावना है. कंपनी अगस्त से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

New Audi RS7 Sportback four door coupe Bookings open: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने अपनी नयी ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक’ कार की बुकिंग शुरू कर दी. इसे अगले महीने भारतीय बाजार में पेश किये जाने की संभावना है. कंपनी अगस्त से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

कंपनी का कहना है कि पांच लोगों के बैठने की क्षमता वाली यह कार ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक’ की दूसरी पीढ़ी की कार है. इसकी पहली पीढ़ी की कार को भारतीय बाजार में 2015 में उतारा गया था.

ग्राहक 10 लाख रुपये का आरंभिक भुगतान कर ऑनलाइन या डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, हमने भारत में ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक’ की बुकिंग शुरू कर दी है.

Also Read: BMW X6 SUV भारत में लॉन्च, 5.5 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार

इस दूसरी पीढ़ी के कार को उन सभी खूबियों के साथ उतारा गया है जिसकी वजह से इसकी पहली पीढ़ी की कार ने भारतीय बाजार में अपनी धमक बनायी थी. इसकी चौड़ी डिजाइन इसे अलग पहचान देती है.

उन्होंने कहा कि ग्राहक कंपनी के पूर्णतया सैनेटाइज डीलरशिप पर तो जा ही सकते हैं. वहीं ऑनलाइन स्टोर पर इस कार से जुड़ी सभी जानकारियां भी उपलब्ध करायी गयी हैं. ऑनलाइन मंच पर कार का 360 डिग्री मॉडल भी मौजूद है जो कार के बाहरी लुक के साथ-साथ अंदरूनी लुक को भी दिखाता है. बाजार में इस कार के मर्सडीज-एएमजी ई-63 एस और बीएमडब्ल्यू एम5 को चुनौती देने की उम्मीद है.

Also Read: 53.25 लाख रुपये में आयी Audi Q5, जानें खूबियां…!

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें