22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MG Hector का स्पेशल एडिशन लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस इस SUV की खूबियां जानें यहां

MG Hector Anniversary Edition Launched: एमजी मोटर ने MG Hector SUV का स्‍पेशल एनिवर्सरी एडिशन (MG Hector Special Anniversary Edition) लॉन्‍च किया है. Hector के इस लिमिटेड-एडिशन मॉडल को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्‍शन में बाजार में उतारा गया है. यह सिर्फ Super वेरियंट में उपलब्‍ध है.

MG Hector Anniversary Edition, Launch, Price, Specs: (MG Motor India) एमजी मोटर इंडिया की भारतीय बाजार में पहली कार (MG Hector) एमजी हेक्टर के लिए, भारत में कारोबार का पहला साल काफी शानदार रहा है. जुलाई 2019 में बिक्री शुरू होने के साथ, जुलाई 2020 के आखिर तक, ऑटो निर्माता ने भारत में 26,000 हेक्टर एसयूवी की बिक्री की थी. यह हेक्टर को 50 फीसदी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनाता है.

MG Hector Super वेरिएंट

इस खास मौके पर ऑटो निर्माता ने अब Hector Special Anniversary Edition (हेक्टर स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन) पेश किया है. Hector के इस लिमिटेड-एडिशन मॉडल को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्‍शन में बाजार में उतारा गया है. यह सिर्फ Super वेरिएंट में उपलब्‍ध है. हेक्‍टर एनिवर्सरी एडिशन के पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.63 लाख और डीजल मॉडल का दाम 14.99 लाख रुपये है.

25 से ज्‍यादा स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

हेक्‍टर के एनिवर्सरी एडिशन की डिजाइन, डायमेंशन्‍स और मकैनिकल्‍स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, इस स्‍पेशल मॉडल में अतिरिक्‍त फीचर्स दिये गए हैं. इनमें वायरलेस चार्जर, एयर प्‍योरिफायर, एक मेडलिन-इन-कार किट और 26.4cm डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन शामिल हैं. एसयूवी में 25 से ज्‍यादा स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, 50 से ज्‍यादा कनेक्‍टेड कार फीचर्स, बिल्‍ट-इन वॉइस असिस्‍टेंट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Also Read: MG Hector सस्ते में खरीदने का मिलेगा मौका, सेकंड हैंड कार बाजार में उतरी MG Motor India

इंजन और पावर की बात

हेक्‍टर के स्‍पेशल एनिवर्सरी मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्‍शन दिया गया हैं. डीजल इंजन 68 bhp की पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, पेट्रोल इंजन 141 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स से लैस हैं.

Gloster SUV की लॉन्चिंग जल्‍द

एमजी मोटर भारतीय बाजार में जल्‍द Gloster SUV लॉन्‍च करने वाली है. इसे दिवाली से पहले बाजार में उतारे जाने की उम्‍मीद है. एमजी की यह फ्लैगशिप एसयूवी ऑटो पार्क अस‍िस्‍ट, एडवांस्‍ड ड्राइवर असिस्‍टेंस स‍िस्‍टम, 12.3-इंच टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्टम, 12 स्‍पीकर्स, इमर्जेंसी स्‍टॉप और लेन डिपार्चर वॉर्निंग समेत कई शानदार फीचर्स से लैस होगी. मार्केट में इसकी टक्‍कर टोयोटा फॉर्च्‍यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी एसयूवी से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें