7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LG ने पेश किया सस्ता स्मार्टफोन Q31, कीमत और फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें

Affordable Smartphone, Budget Phone, Latest Launch: LG ने अपना नया Q31 बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और 3,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है. खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है, यानी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको केवल एक बटन पर ही क्लिक करना होगा.

Affordable Smartphone, Budget Phone, Latest Launch: LG ने अपना नया Q31 बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और 3,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है. खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है, यानी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको केवल एक बटन पर ही क्लिक करना होगा.

कंपनी ने फिलहाल इसे साउथ कोरिया में लॉन्च किया है. भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है. LG Q31 के 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को साउथ कोरिया में KRW 2,09,000 में लॉन्च किया गया है. भारत में यह राशि लगभग 13,200 रुपये के बराबर होती है. यह स्मार्टफोन 25 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यूजर्स इसे सिंगल मेटैलिक सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे.

LG Q31 की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 5.7 इंच की एचडी+

  • प्रोसेसर : मीडियाटेक का Helio P22 MT6762

  • रैम : 3 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 32 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10

  • डुअल रियर कैमरा सेटअप : 13MP + 5MP

  • फ्रंट कैमरा : 5MP

  • कनेक्टिविटी : 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ

  • बैटरी : 3,000 एमएएच

Also Read: 6GB रैम और 4 रियर कैमरे के साथ आया LG Q92

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें