7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digital India के लिए मोदी सरकार लगवा रही है मोबाइल टावर, मिलेगा किराया और पक्की नौकरी?

Latest News, Digital India, Central Government Scheme, PIB Fact Check, Mobile Tower Installation, Confirmed Job, Fake message, Viral Message: सोशल मीडिया (Social Media) में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज (Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा पंजीकरण शुल्क देने पर डिजिटल इंडिया (Digital India) वाई-फाई नेटवर्क (WiFi Network) के तहत टॉवर लगवाये जा रहे हैं. वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इसके बदले किराया (rent) और पक्की नौकरी (job) भी उपलब्ध करायी जाएगी.

Digital India, Central Government Scheme, Mobile Tower Installation, Confirmed Job, PIB Fact Check: सोशल मीडिया (Social Media) में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज (Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा पंजीकरण शुल्क देने पर डिजिटल इंडिया (Digital India) वाई-फाई नेटवर्क (WiFi Network) के तहत टॉवर लगवाये जा रहे हैं. वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इसके बदले किराया (rent) और पक्की नौकरी (job) भी उपलब्ध करायी जाएगी.

वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की टीम ने जांच की और बताया कि मैसेज पूरी तरह से फेक (Fake Message) है. पीआईबी (PIB) की टीम ने vius ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेज (Viral Message) को शेयर किया और लोगों को इससे बचने के लिए आगाह किया.

Undefined
Digital india के लिए मोदी सरकार लगवा रही है मोबाइल टावर, मिलेगा किराया और पक्की नौकरी? 2

पीआईबी की टीम का क्या है मैसेज?

एक पत्र में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा पंजीकरण शुल्क देने पर डिजिटल इंडिया वाई-फाई नेटवर्क के तहत टॉवर लगवाए जा रहे हैं और इसके बदले किराया और पक्की नौकरी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है. यह पत्र केंद्र सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है.

PIB Fact Check ने की खबर की पड़ताल

पीआईबी की टीम ने खबर की पड़ताल की और बताया कि यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना से संबंधित कोई घोषणा नहीं की गई है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में ऐसी कई खबरें वायरल हो रही हैं, जो लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही हैं. हालांकि सरकार और पीआईबी की टीम लगातार ऐसे मैसेज पर काम कर रही है और उनसे बचने के लिए लोगों को आगाह भी कर रही है.

Also Read: Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: 11 रुपये में अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला डेटा, सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान किसका?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें