28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Special Offer : JIO दे रहा है 5 महीने तक फ्री डेटा, बस करें ये आसान काम

Independence Day Special Offer,jio free data,jio : यदि आप फ्री डेटा की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… रिलायंस जियो ने इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर एक खास ऑफर पेश किया है जो आपको जरूर पसंद आएगा. इस नए ऑफर की बात करें तो इसके तहत ग्राहकों को JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर 5 महीने तक के लिए फ्री डेटा कंपनी उपलब्ध करा रही है. यही नहीं इस ऑफर के तहत आपको जियो-टू-जियो मुफ्त कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी.

यदि आप फ्री डेटा की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… रिलायंस जियो ने इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर एक खास ऑफर पेश किया है जो आपको जरूर पसंद आएगा. इस नए ऑफर की बात करें तो इसके तहत ग्राहकों को JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर 5 महीने तक के लिए फ्री डेटा कंपनी उपलब्ध करा रही है. यही नहीं इस ऑफर के तहत आपको जियो-टू-जियो मुफ्त कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी.

कितनी है कीमत : JioFi 4G की कीमत की बात करें तो ये आपको 1,999 रुपये में मिल जाएगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कोई भी मौजूदा प्लान लेने की जरूरत नहीं पडेगी. एक बार रिलायंस डिजिटल स्टोर से JioFi हॉटस्पॉट यदि आपने खरीद लिया तो आपको केवल इसके बाद छोटा सा काम करना होगा. पहले आपको जियो सिम को ऐक्टिवेट करना होगा. इसके बाद JioFi के लिए उपलब्ध किसी भी एक ऑपशन को सेलेक्ट करना होगा और इसे डिवाइस के लिए ऐक्टिवेट करना होगा.

प्लान 1 घंटे में शुरू : एक बार ऐक्टिवेट सिम डिवाइस में डाले जाने के बाद प्लान 1 घंटे में खुद ब खुद शुरू हो जाएगा. प्लान का ऐक्टिवेशन स्टेटस चेक करने का भी तरीका आसान है. आपको केवल मायजियो ऐप में जाना होगा. यदि आपने इसे अपना बनाने का मन बना लिया है तो कंपनी की साइट पर जाएं और ऑनलाइन खरीद लें.

सबसे सस्ते प्लान : अब बात करें प्लान की तो जियोफाई के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 199 रुपये कंपनी ने रखी है. इसमें आपको रोज 1.5GB डेटा कंपनी देगी जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. यदि आप इसके अतिरिक्त लाभ भी लेना चाहते हैं तो 99 रुपये आपको और देना होगा. एडिशनल पैसे देकर आप जियो प्राइम मेंबरशिप, 1.5GB डेली डेटा, ऑन नेट फ्री कॉलिंग, हर 28 दिन पर ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और 140 दिन के लिए रोज 100 नेशनल SMS का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

जियोफाई का दूसरा प्लान : जियोफाई के दूसरे प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 249 रुपये है जिसमें आपको 28 दिन के लिए रोज 2GB डेटा कंपनी देगी. यहां भी यदि आप 99 रुपये अतिरिक्त देते हैं तो कंपनी आपको रोज 2GB डेटा, जियो प्राइम मेंबरशिप, ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, 28 दिन के लिए ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और 112 दिन के लिए रोज 100 SMS का लाभ देगी.

ये है तीसरा प्लान : अंत में आपको हम तीसरे प्लान के बारे में भी बताते हैं जिसकी कीमत कंपनी ने 349 रुपये रखी है. इस प्लान के तहत आपको 28 दिन के लिए रोज 3GB डेटा मिलेगा. इसमें भी यदि आप 99 रुपये अतिरिक्त देंगे तो कंपनी रोज 3GB डेटा, जियो प्राइम मेंबरशिप, अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग, 28 दिन के लिए ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और 84 दिन के लिए 100 नेशनल SMS का लाभ आपको देगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें