21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों के अंदर लॉन्च हुए ये नये बाइक्स और स्कूटर्स, जानें आपके लिए कौन रहेगा सही?

Honda Grazia 125 BS6 launch, Honda Grazia 125 BS6 price, Honda Grazia 125 BS6 features, Hero Xtreme 160R launch, Hero Xtreme 160R price, Hero Xtreme 160R features, Honda Livo BS6 launch, Honda Livo BS6 price, Honda Livo BS6 features, new launch, specifications, latest motorcycles and scooters: नयी बाइक या स्कूटर खरीदने को लेकर अगर आप प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आयेगी. हम आपको उन बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बताएंगे, जो पिछले 10 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुई हैं. इनमें कई नये फीचर्स दिये गए हैं. ऐसे में इन वाहनों की कीमत, इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि, आपको अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक या स्कूटर चुनने में आसानी हो. आइए डालें एक नजर-

Honda Grazia 125 BS6, Hero Xtreme 160R, Honda Livo BS6 Launch, Price, Specs: नयी बाइक या स्कूटर खरीदने को लेकर अगर आप प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आयेगी. हम आपको उन बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बताएंगे, जो पिछले 10 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुई हैं. इनमें कई नये फीचर्स दिये गए हैं. ऐसे में इन वाहनों की कीमत, इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि, आपको अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक या स्कूटर चुनने में आसानी हो. आइए डालें एक नजर-

Honda Grazia 125 BS6

होंडा की इस स्कूटी का इंजन 125 सीसी PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) BS6 वाला है. यह एनहांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक के साथ आता है. इसका इंजन 8.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 10.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,336 रुपये है.

Hero Xtreme 160R

हीरो की इस बाइक में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2 वाल्व, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन मल्टी प्लेट वेट क्लच के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 99,950 रुपये है.

Honda Livo BS6

होंडा की इस बाइक में पावर के लिए 109.51 सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, BS6 इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.02 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इसकी शुरुआती कीमत 70, 056 रुपये है.

Also Read: Hero, Yamaha, TVS, Royal Enfield इस महीने लॉन्च करेंगी ये दमदार बाइक्स

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें