17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda की कारों पर 53,000 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर, जानें किस कार पर कितने का फायदा

Honda Festive Offer 2021: फेस्टिव सीजन में अगर कार खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. होंडा कार्स इंडिया (HCIL) ने इस महीने के लिए अपनी कारों पर 53,500 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर पेश किये हैं. नवरात्रि की शुभ अवधि की शुरुआत के साथ 31 अक्टूबर 2021 तक सभी अधिकृत डीलरशिप से होंडा कार

Honda Festive Offer 2021: फेस्टिव सीजन में अगर कार खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. होंडा कार्स इंडिया (HCIL) ने इस महीने के लिए अपनी कारों पर 53,500 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर पेश किये हैं. कंपनी ने कहा कि नवरात्रि की शुभ अवधि की शुरुआत के साथ, ग्राहक 31 अक्टूबर, 2021 तक उसके सभी अधिकृत डीलरशिप से होंडा कार खरीदते समय कई आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

जापानी कार कंपनी ने एक बयान में कहा, ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर नकद छूट, एसेसरीज, लॉयल्टी बोनस और स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट के रूप में होंगे. कंपनी फिफ्थ जेनरेशन सिटी पर 53,500 रुपये, फोर्थ जेनरेशन सिटी पर 22,000 रुपये तक, अमेज पर 18,000 रुपये तक, डब्ल्यूआर-वी पर 40,100 रुपये तक और जैज पर 45,900 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर दे रही है.

Also Read: Tata Punch से लेकर Mahindra XUV700 तक, इस महीने लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, देखें Pics
Honda Festive Offer

  • Fifth Generation Honda City – up to Rs 53,500

  • Fourth Generation Honda City – up to Rs 22,000

  • Honda Amaze – up to Rs 18,000

  • WR-V – up to Rs 40,100

  • Jazz – up to Rs 45,900

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, त्योहार हमें जश्न मनाने का मौका देते हैं और हमारे जीवन में हमेशा एक विशेष स्थान रखते हैं. त्योहारों के इस मौसम में हम होंडा प्रोडक्ट्स की अपनी पूरी सीरीज के लिए रोमांचक ऑफर और प्रचार प्रदान करने को लेकर खुश हैं, ताकि कार खरीद को और अधिक फायदेमंद बनाया जा सके और ग्राहकों को इस समय में बहुत जरूरी खुशी दी जाए. (इनपुट-भाषा)

Also Read: Mahindra XUV700 खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें