10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Motocorp Passion XTEC का टीजर जारी, जबरदस्त लुक और फीचर्स से लोडेड होगी यह बाइक

Hero Motocorp ने अपने Passion XTEC का टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर में बाइक से जुड़ी कुछ बातें सामने आयी है. टीजर से पता चलता है कि अब यह बाइक पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और फीचर्स से लोडेड होने वाली है.

Hero Passion XTEC: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए Passion XTEC का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी जल्द ही इसे भारतीय मार्केट के लिए अवेलेबल करवाने वाली है. इस बाइक के टीजर से पता चलता है कि अब यह बाइक पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड होने वाली है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को जानते हैं डीटेल से.

Hero Passion XTEC Engine

Hero ने अपने इस नये Passion XTEC में 113cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है. 113cc होने की वजह से यह इंजन 9.12bhp की पावर और 9.79nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

Hero Passion XTEC Features

जारी किये गए टीजर से पता चलता है कि यह बाइक पूरी तरह से फीचर लोडेड होने वाली है. Hero ने अपनी इस बाइक में लॉ फ्यूल इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर और डिजिटल ब्लू बैकलिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में कंपनी ने एक काफी स्टाइलिश LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया है. इसका हेडलाइट पहले की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा लाइट प्रोड्यूस कर सकता है

Hero Passion XTEC Price

hero ने अपने Passion XTEC के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,590 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,990 रुपये रखी है. यह दोनों ही कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की कीमतें हैं. आपको बता दें Hero की तरफ से Passion XTEC इनकी पहली XTEC टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली बाइक नहीं है. कंपनी के पास Splendor+ XTEC, Glamour 125 XTEC, Pleasure+ 110 XTEC और Destiny 125 XTEC जैसे बाइक्स पहले से इनकी रेंज में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें