19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Maestro Edge 110 आयी नये कलर ऑप्शंस में, दिल जीत लेगा नया लुक

Hero MotoCorp, Maestro Edge, New Scooter: फेस्टिव सीजन के बीच वाहन कंपनियों ने कई ऑफर्स और स्कीम्स पेश की हैं. इन ऑफर्स में कैशबैक और डिस्काउंट शामिल किये गए हैं. इसी में देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp ने एक पेशकश की है. इसके तहत Hero Maestro Edge 110 को खास कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

Hero MotoCorp, Maestro Edge, New Scooter: फेस्टिव सीजन के बीच वाहन कंपनियों ने कई ऑफर्स और स्कीम्स पेश की हैं. इन ऑफर्स में कैशबैक और डिस्काउंट शामिल किये गए हैं. इसी में देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp ने एक खास पेशकश की है. इसके तहत Hero Maestro Edge 110 को खास कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

हीरो के स्कूटर में नये पेश किये गए कलर ऑप्शन को Scarlet Red नाम दिया गया है, जो तीन अलग-अलग रंगों के मिक्सचर में आता है. अगर इस स्कूटर की कलर स्कीम की बात करें, तो इसके फ्रंट पर लाल रंग और साइड और रियर बॉडी पैनल पर डार्क ब्राउन कलर दिया गया है.

Also Read: Hero Splendor से लेकर Bajaj Pulsar तक, 125cc सेगमेंट में ये बाइक्स हैं बेस्ट सेलर

इसी के साथ इसकी साइड बॉडी पर नीले रंग की पट्टी को भी शामिल किया गया है. इस नये कलर ऑप्शन के जुड़ने से Maestro Edge 110 अब 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. कलर ऑप्शन के अलावा फिलहाल इसमें कोई भी बदलाव नहीं किये गए हैं.

Hero Maestro Edge स्कूटर में 110cc का इंजन दिया गया है, जो 8.15bhp की पॉवर और 8.75Nm का टाॅर्क जनरेट कर सकता है. नयी Hero Maestro Edge 110 मार्केट में अब 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हाेगी.

Also Read: HERO का इलेक्ट्रिक स्कूटर FREE में घर ले जाएं, ऐसे उठाएं धांसू ऑफर का फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें